scorecardresearch
 

KBC 13: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट के ज्ञान से इम्प्रेस हुए अमिताभ, क्या जीत सकेंगी 1 करोड़?

प्रोमो वीडियो में अमिताभ, हिमानी का हाथ पकड़कर उन्हें हॉट सीट तक लेकर आते हैं. फिर वह दर्शकों को बताते हैं कि हिमानी बुंदेला दृष्टिहीन हैं. इस प्रोमो में बच्चन हिमानी से 1 करोड़ का सवाल पूछते हैं.

Advertisement
X
कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला, अमिताभ बच्चन
कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी 13 में आईं दृष्टिहीन कंटेस्टेंट
  • अमिताभ पूछेंगे 1 करोड़ का सवाल
  • आज से शुरू हो रहा है केबीसी 13

अमिताभ बच्चन का क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 13वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इस शो की शुरुआत 23 अगस्त से होने जा रही हैं. ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रही हैं. कंटेस्टेंट का नाम हिमानी बुंदेला है और वह देख नहीं सकती हैं. 

Advertisement

दृष्टिहीन कंटेस्टेंट ने लिया शो में हिस्सा

प्रोमो वीडियो में अमिताभ, हिमानी का हाथ पकड़कर उन्हें हॉट सीट तक लेकर आते हैं. फिर वह दर्शकों को बताते हैं कि हिमानी बुंदेला दृष्टिहीन हैं. इस प्रोमो में बच्चन हिमानी से 1 करोड़ का सवाल पूछते हैं. हालांकि हिमानी बुंदेला यह रकम जीत पाएंगी या नहीं, यह बात शो में ही पता चलेगी. प्रोमो में हिमानी बुंदेला की आवाज भी सुनी जा सकती हैं. वह कहती हैं, 'यूं तो जिंदगी सभी काट लेते हैं, मगर जिंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए.'

20 साल से दर्शकों का चहेता रहा है महानायक अमिताभ बच्चन का शो KBC, कंट्रोवर्सी का भी रहा हिस्सा

इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इस शो के 12 सीजन आ चुके हैं और 13वां अब शुरू हो रहा है. मई 2021 में नए सीजन के रजिस्ट्रेशन खुलने का ऐलान किया गया था. अमिताभ बच्चन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म ब्रह्मास्त्र, झुंड, द इंटर्न, चेहरे, मेडे और गुड बाय जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. केबीसी 13 को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement