एक्टर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति काफी पसंद किया जा रहा है. शो में अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ ने बताया कि एक बार उन्होंने अपनी पोती आराध्या की ऑनलाइन क्लास अटेंड की थी.
बता दें कि अमिताभ और आराध्या स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग खास है. अक्सर अमिताभ और आराध्या की साथ में फोटोज भी देखने को मिलती हैं.
हॉट सीट पर बैठीं कल्पना सिंह
टीचर्स डे स्पेशल एपिसोड में Janjgir (छत्तीसगढ़) के दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना सिंह हॉट सीट पर बैठीं. कल्पना ने अमिताभ को उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की एक फोटो गिफ्ट में दी. शो में उन्होंने 3.2 लाख रुपये की इनामी राशि जीती.
अमिताभ ने आराध्या के बारे में की बात
अमिताभ ने कल्पना से अपनी पोती आराध्या की ऑनलाइन स्कूलिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- 'मेरे घर में भी एक छोटी बच्ची है जो ऑनलाइन क्लास अटेंड करती है. क्लास में उसे सिखाते हैं कि कंप्यूटर, पीपीटी कैसे इस्तेमाल करते हैं. मैंने भी एक बार क्लास अटेंड की थी और आराध्या को स्क्रीन के सामने योग करते देखा था. मैं हैरान था. एक अच्छा वातावरण बनाया गया है और बच्चे जो अपने टीचर्स को जो सम्मान देते हैं वो अद्भुत है.'
जब ऋषि कपूर के ट्वीट पर मचा बवाल, नीतू ने बताया- लगे थे हाय हाय के नारे, जान से मारने की धमकी
शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लाइफ को लेकर पोस्ट, बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है
इस सवाल का दिया गलत जवाब
कल्पना की बात करें तो वो 6.4 लाख रुपये के सवाल पर हार गई थी. सवाल था- इनमें से किस पॉलिटिशियन ने स्कूल टीचर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. जवाब था- मायावती. कल्पना ने इसका गलत जवाब दिया था.