scorecardresearch
 

KBC 13: 'पत्नी की मेहरबानी से कभी स्टेशन पर नहीं सोया' संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बोले पंकज त्रिपाठी

दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने शिरकत की. इस दौरान गेम खेलने के साथ ही दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की. शो से एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें पंकज अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बातें कर रहे हैं साथ ही वे अपनी वाइफ की भी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीक और पंकज संग अमिताभ
प्रतीक और पंकज संग अमिताभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ के सामने पंकज ने की वाइफ की तारीफ
  • साल 2004 में की थी मृदुला त्रिपाठी से शादी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन काफी पसंद जा रहा है. खासकर शुक्रवार वाले स्पेशल एपिसोड को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. केबीसी के अपकमिंग शुक्रवार एपिसोड में दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने शिरकत की. इस दौरान गेम खेलने के साथ ही दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की. शो से एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें पंकज अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बातें कर रहे हैं साथ ही वे अपनी वाइफ की भी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

8 साल लंबा चला पंकज त्रिपाठी का संघर्ष

एक्टर ने बिग बी से बातचीत के दौरान बताया कि- मैं साल 2004 में मुंबई आ गया था. मगर गैंग्स ऑफ वासेयपुर की शूटिंग साल 2012 में हुई. 8 सालों तक किसी को नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा हूं. जब कोई मुझसे पूछता है कि आपके स्ट्रगल के दिन कैसे थे तो उनके बारे में याद कर के चौंक जाता हूं. क्योंकि भले ही मेरे जीवन के कुछ साल मुश्किल थे मगर वे कभी इतने मुश्किल लगे नहीं.

 

वाइफ की मेहरबानी से स्टेशन पर कभी नहीं सोया

मुझे कभी भी बहुत भार और जिम्मेदारी जैसा नहीं लगा. मेरी वाइफ बच्चों को पढ़ा देती थी. हमारी जरूरतें सामान्य थीं. हम छोटे घर में रहते थे और वो हमारे लिए कमाती थी. उसी वजह से मेरे संघर्ष में अंधेरी स्टेशन पर सोना शामिल नहीं रहा. बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में मृदुला त्रिपाठी से शादी की थी. मगर शादी के बाद 7-8 सालों तक उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा. वे फिल्मों में बढ़िया रोल्स पाने के लिए भटका करते थे. मगर साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेयपुर से उनकी किस्मत बदल गई. उसके बाद को समय गवाह है कि पंकज ने कितनी सारी फिल्मों में बड़े-बड़े रोल्स प्ले किए हैं और दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.

Advertisement

Amitabh Bachchan संग Sameera Reddy की डेट नाइट, पूछा आप मुझसे शादी करेंगे?

प्रतीक संग बिग बी की मस्ती

शो में पंकज त्रिपाठी के अलावा एक्टर प्रतीक गांधी ने भी बिग बी संग मस्ती की. अमिताभ ने अपनी सुपरहिट फिल्म दीवार के डायलॉग प्रतीक गांधी से बुलवाए. अपकमिंग एपिसोड के कई सारे प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी बिग बी अपनी पूरी एनर्जी और एक्साइटमेंट के साथ शो का संचालन कर रहे हैं जिसकी तारीफ भी की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement