कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन काफी अच्छा जा रहा है. फैंस का अमिताभ बच्चन को काफी सपोर्ट मिल रहा है साथ ही इस बार शो में एक से बढ़कर एक बिंदास कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं, जो गेम के साथ-साथ अपने बिंदास और मजाकिया स्वभाव से फैंस को भी इंप्रेस कर रहे हैं. अमिताभ भी कंटेस्टेंट्स के साथ खेलकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. हाल ही में केबीसी के मंच पर पश्चिम बंगाल से तुषार भारद्वाज आए. वे असम के तेजपुर में रहते हैं और 20 सालों से वे टीचिंग लाइन में हैं.
तुषार ने जीते 25 लाख रुपये
तुषार शो में अपनी पत्नी के साथ आए हुए थे. उन्होंने इस दौरान अपनी पत्नी को सबके सामने गले भी लगाया. दोनों के बीच का प्यार देखकर अमिताभ बच्चन समेत सभी ने जोरदार तालियां बजाईं. कंटेस्टेंट ने शानदार खेल दिखाया और वे 50 लाख के सवाल तक पहुंचे. हालांकि उन्हें 50 लाख के सवाल का सही जवाब नहीं पता था इस वजह से उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया. तुषार ने शो में 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. आइये जानते हैं बॉलीवुड से जुड़े उस 50 लाख के सवाल के बारे में जिसका जवाब नहीं दे पाए तुषार.
सवाल- दादा साहब फाल्के ने किस फिल्म में पहली बार दुर्गाबाई कामत से अभिनय करवाया था, जिससे वे भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री बन गईं
ऑप्शन्स-
ए- सत्यवान सावित्री
बी- मोहिनी भस्मासूर
सी- लंका दहन
डी- गंगावतरण
KBC 13: फराह खान से अमिताभ की शिकायत, हमें क्यों नहीं खिलाई बिरयानी, जवाब सुनकर बोलती हुई बंद
शो में आएंगी दीपिका-फराह
इस सवाल का सही जवाब था मोहिनी भस्मासूर. विचार-विमर्श करने के बाद तुषार ने 25 लाख रुपये के साथ ही घर वापसी करना सही समझा और उन्होंने शो को क्विट कर दिया.
बता दें कि शो में शानदार शुक्रवार में एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी शिरकत कर रहे हैं और गेम खेल रहे हैं. पिछले शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शिरकत की थी और अब आने वाले शुक्रवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फराह खान नजर आएंगी. इस स्पेशल एपिसोड के प्रोमोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.