scorecardresearch
 

KBC13:'काशी हीले, पटना हीले...' से जुड़े सवाल पर क्विट कर गए आशीष, जीत सकते थे 12 लाख 50 हजार

मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले आशीष कृष्ण सुवर्णा 8 साल से केबीसी में जगह पाने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार को वो अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे. पहले सवाल से ही वो आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे, उन्होंने अच्छा गेम खेला. लेकिन 12 लाख 50 हजार से जुड़े सवाल का सही अनुमान होने पर भी वो शो क्विट कर गए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो क्विट कर गए आशीष
  • 8 साल से केबीसी के लिए कर रहे थे कोशिश
  • भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सवाल पर छोड़ा शो

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 का फीवर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आशीष नाम के एक कंटेस्टेंट ने भी अच्छा गेम खेला, तीन मौकों पर सही जवाब पता होने पर भी उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और इस तरह 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर उनका सफर पूरा हो गया. उन्होंने शो क्विट कर दिया. 

Advertisement

8 साल से केबीसी के लिए कर रहे थे कोशिश

मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले आशीष कृष्ण सुवर्णा 8 साल से केबीसी में जगह पाने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार को वो अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे. पहले सवाल से ही वो आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे, उन्होंने अच्छा गेम खेला. लेकिन 12 लाख 50 हजार से जुड़े सवाल का सही अनुमान होने पर भी वो शो क्विट कर गए. 

इस सवाल पर किया आशीष ने क्विट
आशीष से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा सवाल किया गया था. ये सवाल था ''किस जोड़ी ने संगीतकार के रूप में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'दंगल' से की थी, जिसका मशहूर गाना 'काशी हीले, पटना हीले' था?'' ये भोजपुरी गाना पूरे देश में काफी मशहूर है. लेकिन इस सवाल के जवाब पर आशीष कंफ्यूज हो गए. आशीष को जवाब के लिए ये चार विकल्प दिए गए थे:

Advertisement

A. नदीम-श्रवण
B. आनंद-मिलिंद
C. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
D. साजिद-वाजिद

KBC 13 को मिली पहली करोड़पति, दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ रुपये 

 

आशीष जवाब को लेकर श्योर नहीं थे, इसलिए उन्होंने क्विट कर दिया और 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए. लेकिन जब अमिताभ ने उनसे बाद में जवाब का अनुमान बताने के लिए कहा तो आशीष ने नदीम-श्रवण जवाब दिया, जो कि सही जवाब था. इस तरह सही जवाब का पता होने पर भी आशीष बदकिस्मत रहे और 12 लाख 50 हजार रुपये नहीं जीत सके.

 

Advertisement
Advertisement