scorecardresearch
 

KBC 13: घर चलाने में गुजारा जीवन, एक हाउसवाइफ ने करोड़पति बनकर कायम की मिसाल

केबीसी 13 को इस ऐपिसोड में अपना तीसरा करोड़पति मिल चुका है. इस शो में एक करोड़ रुपये जीतने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि हाउसवाइफ गीता सिंह गौर हैं. गीता इस सीजन की तीसरी कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने एक करोड़ रुपये की राशि जीती है. 

Advertisement
X
गीता गौर सिंह
गीता गौर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KBC 13 की तीसरी करोड़पति हैं गीता गौर
  • हाउसवाइफ गीता अब खुद के लिए जीना चाहती हैं

कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन ने अपना तीसरा करोड़पति ढूंढ लिया है. हाउसवाइफ गीता सिंह गौर ने एक करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए सक्सेफुली जीत लिया है लेकिन क्या गीता आगे सात करोड़ का अमाउंट जीतेंगी, ये तो आज का शो देखकर ही पता चल पाएगा. 

Advertisement

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऑफिसियल पेज पर जारी किए गए प्रोमो में 53 साल की गीता अपने बारे में कहती हैं, मैं 53 साल की हूं और अपनी पूरी जिंदगी बच्चों को पालने-पोसने में लगा दी है. अपनी जिंदगी की सेकेंड इनिंग में गीता खुद के लिए जीने की ख्वाहिश रखती हैं. इस वीडियो में गीता जीप चलातीं नजर आ रही हैं, जहां उनके साथ उनका पेट डॉग भी है. वहीं प्रोमो के अंत में अमिताभ बच्चन चिल्लाते हुए नजर आते हैं कि गीता ने एक करोड़ की राशि जीत ली है. 

Akshara Singh का नया छठ सॉन्ग 'बड़ा भाग पवले बाड़े' हुआ वायरल, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

 

गीता इस सीजन की तीसरी कंटेस्टेंट होंगी. इससे पहले आगरा की टीचर हिमानी बुंदेला और आईएस की तैयारी कर रहें साहिल अहिरवाल ही केवल करोड़ रुपये जीत पाए हैं. 

Advertisement

तारक मेहता... को मिल गए नए 'नट्टू काका'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

पहली करोड़पति ने रोड एक्सीडेंट में गंवाई थी अपनी आंख 

2011 में हुए एक्सीडेंट के दौरान हिमानी ने अपनी आंखें गवां दी थी. सेट पर जाने से पहले हिमानी ने कहा था, मुझे नहीं पता कि वे लोग मुझे कैसे देखेंगे, क्या मुझे सहानुभुति मिलेगा या फिर अपनी बराबरी का समझेंगे. क्योंकि मैं यहां जनरल कंटेस्टंट संग कंपीट कर रही हूं. जो मुझे टेक्नॉलिजी में कहीं ज्यादा आगे होंगे. वैसे मेरा सारा डर खत्म हो गया, जब मुझे वहां लोगों ने पूरी डिग्निटी के साथ इक्वली ट्रीट किया था. इससे मुझे काफी हिम्मत आई थी. 

तापसी पन्नू के दीवाने थे दूसरे करोड़पति 

वहीं साहिल ने अपने ऐपिसोड में तापसी पन्नू संग अपने प्यार का इजहार किया था. साहिल ने लगातार तापसी से जुड़े सवाल पूछकर अमिताभ बच्चन तक को परेशान कर दिया था. अपने एक करोड़ की राशि जीतने के बाद साहिल ने बताया, मैं बहुत खुश हुआ था, जब बिग बी ने कहा था कि मैंने करोड़ के लिए सही जवाब दिया था. मुझे यकीन नहीं होता कि मैं इस सीजन का दूसरा करोड़पति हूं. जब सिलेक्शन हुआ था, तो बस मैं अच्छे से खेलना चाहता था. मैं शो में पैसे के लिए नहीं आया था. इस बड़े से प्लैटफॉर्म में मैं अपनी नॉलेज का भरपूर इस्तेमाल करना चाहता था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement