scorecardresearch
 

KBC 13: अय्यर भाई-बाघा के सवालों का Amitabh Bachchan ने दिया ऐसा जवाब, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

'कौन बनेगा करोड़पति 13' के इस बार के शानदार शुक्रवार एपिसोड में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम आने वाली है. इस दौरान पूरी टीम, प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन संग मस्ती करती नजर आएगी. सोनी टीवी ने शो के कई प्रोमोज शेयर किे हैं, जिसमें तारक मेहता की टीम, अमिताभ से कुछ दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, अय्यर
अमिताभ बच्चन, अय्यर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KBC 13 का नया प्रोमो आया सामने
  • अय्यर भाई ने अमिताभ से पूछा दिलचस्प सवाल

टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के इस बार के शानदार शुक्रवार एपिसोड में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम आने वाली है. इस दौरान पूरी टीम, प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन संग मस्ती करती नजर आएगी. सोनी टीवी ने शो के कई प्रोमोज शेयर किे हैं, जिसमें तारक मेहता की टीम, अमिताभ से कुछ दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही है. हॉटसीट पर दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल और चंपक चाचा नजर आ रहे हैं. बाकी पूरी टीम ऑडियंस के साथ बैठी दिखाई दे रही है. 

Advertisement

अय्यर भाई ने पूछा अमिताभ से सवाल
सोशल मीडिया पर जो शो का नया प्रोमो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि अय्यर भाई, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि सर आप क्या करें जब कोई आपकी बालकनी में हर समय नजर लगाकर बैठा हो तो. इसपर अमितभा कहते हैं कि हम भी उसको उसी तरह देखेंगे, जैसे वह देख रहा है. इसके बाद बाघा अपना सवाल रखते हैं और कहते हैं कि सर, मैं चॉल में रहता हूं. कई बार वहां पानी की किल्लत हो जाती है. ऐसे में हमें दूसरे से एक बाल्टी पानी नहाने के लिए मांगना पड़ता है. आपके सामने ऐसी समस्या आए तो आप क्या करेंगे? इसपर अमिताभ कहते हैं कि मैं भी पड़ोस से ही पानी मांगकर नहाउंगा.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टारकास्ट में 21 लोग हैं. ये सभी आने वाले शुक्रवार को केबीसी में नजर आएंगे. 21 लोगों के शो में आने के बाद अमिताभ बच्चन के लिए उन्हें बैठने की जगह दे पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने बिग बी को ऐसा आइडिया दिया कि उन्होंने भगवान को याद कर लिया. 

Advertisement

Taarak Mehta की सोनू की तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले- सुपर सेक्सी

'कौन बनेगा करोड़पति 13' के नए प्रोमो में आप मंच पर जेठालाल (दिलीप जोशी), बापू जी (अमित भट्ट) और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी नजर आ रहे हैं. उनके साथ शो से जुड़े अन्य सदस्य भी आए हैं. ऐसे में इतने सारे लोगों को एक साथ देखकर अमिताभ हैरान रह गए. बिग बी कहते हैं- आप लोग 21 जन हैं. यहां कैसे आएंगे? इसके बाद दिलीप जोशी जवाब देते हैं, 'क्या करेंगे 2 तो उधर हॉटसीट पर बैठ जाएंगे, बाकी नीचे पंगत लगा देंगे. इसपर अमिताभ के मुंह से निकलता है- 'हे भगवान!'

 

Advertisement
Advertisement