scorecardresearch
 

KBC: 'जाओ हम नहीं करेंगे बात', Jaya Bachchan की किस बात पर नाराज होकर बोले Amitabh Bachchan

नव्या की बातें सुनने के बाद श्वेता और बिग बी जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद श्वेता कहती हैं कि फैमिली के महत्वपूर्ण मेंबर हैं. वो भी आज हमें जॉइन करने वाले हैं. श्वेता के इतने कहते ही स्क्रीन पर जया बच्चन आ जाती हैं. बातें आगे बढ़ती हैं और फिर जया बच्चन बिग बी के फैशन पर अपनी राय देती हैं. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी के सेट पर जया बच्चन
  • जया बच्चन ने किया बिग बी के फैशन पर कमेंट
  • जया बच्चन और बिग बी की नोक-झोंक

KBC 13 आज रात केबीसी के सेट पर 1000 एपिसोड पूरे होने की खुशियां सेलिब्रेट की जायेंगी. खुशी के इस मौके पर शो के होस्ट बच्चन साहब ने अपनी बेटी श्वेता नंदा और नव्या नवेली को भी बुलाया है.  श्वेता और नव्या के साथ शो पर जया बच्चन भी मेहमान बन कर आ रही हैं. शो में जया बच्चन को बिग बी के फैशन सेंस पर कमेंट करते हुए भी देखा जायेगा, जो कि वाकई में बहुत फनी है. 

Advertisement

वीडियो कॉल के जरिये जया बच्चन जॉइन करेंगी शो
केबीसी के प्रोमों में दिखाया जाता है कि बिग पहले सेट पर बेटी और नातिन का स्वागत करते हैं. केबीसी पर पहुंची श्वेता कहती हैं कि हमने यहां आने के लिये 999 एपिसोड का इंतजार किया है. अब यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके बाद नव्या नाना की पोल खोलते हुए कहती हैं कि आपको सूट में देख कर अच्छा लग रहा है. वरना घर पर तो आप गाउन में दिखते हैं.

दो साल से इस बीमारी से जूझ रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, किया खुलासा

नव्या की बातें सुनने के बाद श्वेता और बिग बी जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद श्वेता कहती हैं कि फैमिली के महत्वपूर्ण मेंबर हैं. वो भी आज हमें जॉइन करने वाले हैं. श्वेता के इतने कहते ही स्क्रीन पर जया बच्चन आ जाती हैं. बातें आगे बढ़ती हैं और फिर जया बच्चन बिग बी के फैशन पर अपनी राय देती हैं. 

Advertisement

जया बच्चन को नहीं अच्छे लगते बिग बी पर ये कलर् 
इसके बाद बिग बी कहते हैं कि अरे जया ये नव्या क्या कह रही हैं कि बहुत से कलर्स हैं, जो आप कहती हैं कि मुझे पर अच्छे नहीं लग रहे. बिग बी की बात सुनने के बाद जया बच्चन कहती हैं कि आपको मैंने खुद बोला हुआ है. एक तो आप मरून ब्राउन पहनते हैं. एक कुछ अजीब कलर का बैंगनी रंग का सूट पहनते हैं, जो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. 

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला और अंतरा सिंह का 'ए प्यार करेलु' हुआ सुपरहिट, व्‍यूज़ 6 लाख के पार

जया बच्चन की बातों से नाराज होकर बिग बी कहते हैं जाओ हम बात नहीं करेंगे. जया बच्चन और बिग के बीच की ये नोक-झोक काफी प्यारी लग रही है. दोनों इतने बड़े स्टार्स होकर भी वैसे ही झगड़ा कर रहे हैं. जैसे कोई आम कपल करता है. 

 

Advertisement
Advertisement