टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' जबसे शुरू हुआ है, तभी से सुर्खियों में है. इसका हर एपिसोड काफी मनोरंजक होता है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए इस शो को अपना दूसरा करोड़पति मिल चुका है. शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन दूसरे करोड़पित की घोषणा करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है. वह सिर्फ सात करोड़ के सवाल को खेलते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो हुआ रिलीज
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बिग बी उनके सामने प्रश्न के सभी विकल्प रखते हैं. वहीं, कंटेस्टेंट सवाल का सही जवाब सोचने में लग जाते हैं. काफी सोचने के बाद कंटेस्टेंट डी विकल्प पर लॉक करने के लिए बिग बी को बोलते हैं. थोड़ी देर बाद अमिताभ बच्चन 'एक करोड़' बोलकर घोषणा करते हैं. कंटेस्टेंट की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.
अमिताभ बच्चन उस कंटेस्टेंट और दर्शकों को बताते हैं कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है. 7 करोड़ का सवाल अभी भी बाकी है. प्रोमो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, "केबीसी 13 के मंच पर फिर एक बार आने वाला है वह पल, जब कोई कंटेस्टेंट खेलेगा 7 करोड़ का सवाल, पर क्या सही जवाब देकर वह जीतेंगे 7 करोड़? जानने के लिए देखिए कौन बनेगा करोड़पति 13, सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर."
एक करोड़ के सवाल तक पहुंचीं कंटेस्टेंट, क्या सही जवाब देकर बन पाएंगी अगली करोड़पति?
बता दें कि इस कंटेस्टेंट से पहले एक और कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं. इनका नाम था हिमानी बुंदेला. यह आगरा की रहने वाली थीं. यह पहली कंटेस्टेंट बनी थीं जो घर एक करोड़ की धनराशि जीतकर लेकर गईं. बता दें कि वह नेत्रहीन थीं. एक एक्सीडेंट में उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. यह घटना उनके साथ साल 2011 में घटी थी, लेकिन हिमानी को उनके सपने सच करने से कोई नहीं रोक पाया और वह 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के मंच से एक करोड़ रुपये जीतकर लेकर गईं.