scorecardresearch
 

KBC 13: 'नीचे हरा बूट, ऊपर मैचिंग सूट', अमिताभ बच्चन ने अपने आउटफिट पर ली चुटकी

सेट पर अमिताभ को ऐसे देख लगता है एक्टर घर से निकलते वक्त पहने शूज उतारना भूल गए. खैर जो भी है पर लोगों को बिग बी का यह अंदाज भी खूब भा रहा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी के सेट पर अमिताभ का आउटफ‍िट
  • एक्टर ने शेयर की फोटो, ली चुटकी
  • चर्चा में बिग बी की बो-टाई और शॉक्स

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन के कपड़े एकदम जेंटलमैन के जैसे होते हैं. हां, कुछ फेस्ट‍िव ओकेजंस पर इनमें बदलाव भी देखे गए हैं, पर अध‍िकांश समय वे सूट-बूट में बन ठन के रहते हैं. समय-समय पर खुद अमिताभ भी अपने आउटफ‍िट पर चुटकी लेते नजर आए हैं. एक बार फिर अमिताभ ने अपने आउटफ‍िट और मिसमैच्ड फुटवियर पहने फोटो शेयर की है. 

Advertisement

इस फोटो में अमिताभ ब्लू सूट-पैंट के साथ ग्रीन शूज पहने दिखाई दे रहे हैं. इसपर अमिताभ ने लिखा- 'नीचे हरा बूट, और ऊपर मैचिंग सूट'. अपने कंप्लीट लुक के लिए अमिताभ का 'मैचिंग' कहना, लोगों को थोड़ा अजीब लग सकता है क्योंकि अमिताभ का यह आउटफ‍िट उनके फुटवियर से मैच नहीं कर रहा है. अब इसे बिग बी का अपने कपड़ों पर चुटकी लेना कहें या अपने कैप्शन को लयात्मक बनाने का तरीका.

सेट पर अमिताभ को ऐसे देख लगता है एक्टर घर से निकलते वक्त पहने शूज उतारना भूल गए. खैर जो भी है पर लोगों को बिग बी का यह अंदाज भी खूब भा रहा है. 

Bigg Boss 15: पहले Weekend Ka Vaar में होगा फुलऑन एंटरटेनमेंट, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

जूते ही नहीं बिग बी के मोजे भी रहते हैं चर्चा में  

Advertisement

केबीसी के सेट पर अमिताभ का सूट और फुटवियर ही नहीं बल्क‍ि उनकी बो-टाई और मोजे भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर अक्सर अपनी स्टाइल‍िश बो-टाई और चटक रंग के मोजे फ्लॉन्ट भी करते नजर आए हैं. 

नेपाल में हैं परिणीति चोपड़ा-अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने शेयर किया सुबह का खूबसूरत नजारा

ये है अमिताभ की अपकमिंग फ‍िल्में 

बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. हाल‍िया रिलीज चेहरे के बाद अब अमिताभ झुंड, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, मेडे, गुडबाय में नजर आएंगे. इसके अलावा वे नाग अश्व‍िन की एक अनटाइटल्ड फिल्म और सूरज बड़जात्या की ऊंचाई का भी हिस्सा हैं.


 

Advertisement
Advertisement