कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पूरी टीम एक साथ पहुंच गई है. शो की पूरी कास्ट केबीसी के शानदार शुक्रवार एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर आई. सभी ने एक-एक कर अमिताभ बच्चन से अपने दिल की बात कही. तारक मेहता शो की मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी बिग बी से पार्टी को लेकर एक सवाल पूछा, जिसपर अमिताभ का जवाब सुन हर कोई हंस पड़ा.
पार्टी के सवाल पर ये था अमिताभ का जवाब
सबसे पहले मिसेज हाथी उर्फ अंबिका रंजनकर अमिताभ से पूछती हैं- 'क्या जया जी मोल-भाव करती हैं?' इसपर अमिताभ बिना संकोच किए कहते हैं 'कौन सी ऐसी महिला है जो बारगेनिंग नहीं करती हैं?' इसके बाद जेनिफर की बारी आती है और वह बिग बी से अपना सवाल करती हैं. जेनिफर पूछती हैं कि क्या जया बच्चन उन्हें कभी पार्टी करने से रोकती हैं. इस सवाल के जवाब में भी अमिताभ खुलकर कहते हैं- 'बिल्कुल नहीं रोकती क्योंकि वो खुद चली जाती है पार्टी शार्टी करने'. उनका यह जवाब सुन सभी हंस पड़ते हैं.
नट्टू काका-डॉ. हाथी को याद कर इमोशनल हुई टीम
तारक मेहता शो के अय्यर और बाघा ने भी अमिताभ से कई सवाल किए. और हर सवाल की तरह अय्यर और बाघा के सवालों का भी बिग बी के पास मजेदार जवाब होता है. शो के दौरान TMKOC की टीम ने दिवंगत एक्टर घनश्याम नायक और कवि कुमार आजाद को याद किया. दोनों एक्टर्स को याद कर टीम इमोशनल हो गई थी. बाघा उर्फ तन्मय वकारिया कहते हैं- 'हम बस प्रार्थना करते हैं कि नट्टू काका और डॉक्टर हाथी, जहां कहीं भी हो, वे हमें देख रहे होंगे और वे हमेशा हमें आशीर्वाद देते रहेंगे, ताकि हम इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहें और शो अच्छा चलता रहे.'
Ali Akbar: फिल्ममेकर अली अकबर अपनाएंगे हिंदू धर्म, फैसले की वजह भी बताई
केबीसी में तारक मेहता शो की पूरी टीम ने खूब मस्ती की. जब शो में 21 लोगों की टीम पहुंची तब पहले तो अमिताभ भी चौंक गए थे. उन्होंने कहा था कि हॉटसीट पर इतने सारे लोगों की जगह नहीं है. इसपर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने समाधान बताया था कि वे लोग नीचे पंगत लगाकर बैठ जाएंगे. कुल मिलाकर कहा जाए, तो सबको हंसाने वाली तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने केबीसी में भी रौनक फैलाई.