scorecardresearch
 

KBC13: Amitabh को पार्टी करने से रोकती हैं Jaya Bachchan? बिग बी बोले 'वो खुद चली जाती है'

जेन‍िफर पूछती हैं क‍ि क्या जया बच्चन उन्हें कभी पार्टी करने से रोकती हैं. इस सवाल के जवाब में भी अमिताभ खुलकर कहते हैं- 'ब‍िल्कुल नहीं रोकती क्योंक‍ि वो खुद चली जाती है पार्टी शार्टी करने'. उनका यह जवाब सुन सभी हंस पड़ते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KBC में TMKOC की टीम ने की फुल मस्ती
  • अमिताभ ने दिया हर सवाल का मजेदार जवाब
  • पार्टी को लेकर सवाल पर अमिताभ ने दिया ये जवाब

कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पूरी टीम एक साथ पहुंच गई है. शो की पूरी कास्ट केबीसी के शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर आई. सभी ने एक-एक कर अमिताभ बच्चन से अपने दिल की बात कही. तारक मेहता शो की मिसेज सोढ़ी उर्फ जेन‍िफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी बिग बी से पार्टी को लेकर एक सवाल पूछा, जिसपर अमिताभ का जवाब सुन हर कोई हंस पड़ा. 

Advertisement

पार्टी के सवाल पर ये था अमिताभ का जवाब

सबसे पहले मिसेज हाथी उर्फ अंब‍िका रंजनकर अमिताभ से पूछती हैं- 'क्या जया जी मोल-भाव करती हैं?' इसपर अमिताभ ब‍िना संकोच किए कहते हैं 'कौन सी ऐसी मह‍िला है जो बारगेन‍िंग नहीं करती हैं?' इसके बाद जेन‍िफर की बारी आती है और वह ब‍िग बी से अपना सवाल करती हैं. जेन‍िफर पूछती हैं क‍ि क्या जया बच्चन उन्हें कभी पार्टी करने से रोकती हैं. इस सवाल के जवाब में भी अमिताभ खुलकर कहते हैं- 'ब‍िल्कुल नहीं रोकती क्योंक‍ि वो खुद चली जाती है पार्टी शार्टी करने'. उनका यह जवाब सुन सभी हंस पड़ते हैं. 

Pantone Colour of The Year 2022: जब बॉलीवुड डीवाज ने Very Peri शेड में लूटी महफिल, बिकिनी से लेकर ब्राइडल लुक्स हुआ वायरल 

नट्टू काका-डॉ. हाथी को याद कर इमोशनल हुई टीम 

Advertisement

तारक मेहता शो के अय्यर और बाघा ने भी अमिताभ से कई सवाल किए. और हर सवाल की तरह अय्यर और बाघा के सवालों का भी ब‍िग बी के पास मजेदार जवाब होता है. शो के दौरान TMKOC की टीम ने दिवंगत एक्टर घनश्याम नायक और कव‍ि कुमार आजाद को याद किया. दोनों एक्टर्स को याद कर टीम इमोशनल हो गई थी. बाघा उर्फ तन्मय वकार‍िया कहते हैं- 'हम बस प्रार्थना करते हैं कि नट्टू काका और डॉक्टर हाथी, जहां कहीं भी हो, वे हमें देख रहे होंगे और वे हमेशा हमें आशीर्वाद देते रहेंगे, ताक‍ि हम इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहें और शो अच्छा चलता रहे.' 

Ali Akbar: फिल्ममेकर अली अकबर अपनाएंगे हिंदू धर्म, फैसले की वजह भी बताई

केबीसी में तारक मेहता शो की पूरी टीम ने खूब मस्ती की. जब शो में 21 लोगों की टीम पहुंची तब पहले तो अमिताभ भी चौंक गए थे. उन्होंने कहा था कि हॉटसीट पर इतने सारे लोगों की जगह नहीं है. इसपर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने समाधान बताया था कि वे लोग नीचे पंगत लगाकर बैठ जाएंगे. कुल मिलाकर कहा जाए, तो सबको हंसाने वाली तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने केबीसी में भी रौनक फैलाई.     

Advertisement


    

Advertisement
Advertisement