scorecardresearch
 

KBC13: अमिताभ बच्चन ने भेजा था कृति सेनन को खत, एक्ट्रेस ने ऐसे संभालकर रखा

शो में कृत‍ि और राजकुमार दोनों ने अपने उस अनुभव को साझा किया जब अमिताभ बच्चन ने अपनी हाथों से लिखा खत उन्हें भेजा था. कृति ने कहा- 'हमारी पीढ़ी में एक समस्या है कि हम खत नहीं लिखते. और जब सर ने मुझे ये भेजा मैंने भी उन्हें केवल मैसेज में जवाब दिया.'

Advertisement
X
कृति सेनन-अमिताभ बच्चन
कृति सेनन-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने कृति को भेजा था खत
  • कृति ने खत को करवाया लैमिनेट

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 13 में इस शुक्रवार शानदार डबल धमाल का मौका है. शो में चार चांद लगाने राजकुमार राव और कृति सेनन आ रहे हैं. शो के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं जिनमें राजकुमार और कृति संग अमिताभ बच्चन के मजेदार पलों को देखा जा सकता है. 

Advertisement

शो में कृत‍ि और राजकुमार दोनों ने अपने उस अनुभव को साझा किया जब अमिताभ बच्चन ने अपनी हाथों से लिखा खत उन्हें भेजा था. कृति ने कहा- 'सर मैं आपको कुछ बताती हूं. मैंने आपका दिया खत लैमिनेट करवा दिया है ताक‍ि वह खराब ना हो. दरअसल हमारी पीढ़ी में एक समस्या है कि हम खत नहीं लिखते. और जब सर ने मुझे ये भेजा मैंने भी उन्हें केवल मैसेज में जवाब दिया.' 

कृति की बात पर अमिताभ ने कहा 'अरे तुमने वापस जवाब दे दिया.' बिग बी ने कहा 'उसके बाद मुझे समझ नहीं आया कि हुआ क्या है और बाद में मुझे लगा कि मुझे खत लिखकर अपना जवाब देना चाह‍िए. फिर जब मैं घर आया, बहुत दिनों के बाद मैंने खत लिखा और आपको भेजा.'

इन एक्टर्स को अमिताभ भेज चुके हैं खत 

Advertisement

अमिताभ बच्चन पहले भी कई एक्टर्स को उनके उम्दा काम के लिए खत भेज चुके हैं. इनमें कृति और राजकुमार के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, बधाई हो डायरेक्टर अमित शर्मा, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, दीप‍िका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, इमरान हाशमी का नाम भी शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement