scorecardresearch
 

KBC के मंच पर 'शिमला बॉय' ने उतारी Big B की नकल, बच्चन साहब बोले, 'नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब'

इस बार केबीसी के 'स्टूडेंट स्पेशल' में हिमाचल के अरुणोदय शर्मा को बच्चन साहब के साथ मस्ती करते देखा जायेगा. अरुणोदय अभी सिर्फ 9 साल के है, लेकिन गजब की मिमिक्री करते है. हॉट सीट पर बैठने के बाद जैसे मानों उसमें 'बिग बी' की आत्मा आ गई हो. छोटे से बच्चे के बोलने का तरीका बॉलीवुड शंहशाह का दिल जीत लेगा. 

Advertisement
X
कौन बनेगा करोड़पति 13
कौन बनेगा करोड़पति 13
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी पर शिमला बॉय
  • बच्चे के कायल हुए बिग बी
  • किसने की बच्चन साहब की मिमिक्री?

Kaun Banega Crorepati 13: इस बार केबीसी के मंच पर कुछ अलग होने वाला है. आने वाले एपिसोड में हॉट सीट पर बच्चन साहब नहीं, बल्कि कोई और होगा. जो न सिर्फ बच्चन साहब से सवाल करेगा, बल्कि उनकी मिमिक्री करता भी दिखाई देगा. अब जानना नहीं चाहोगे कि आखिर कौन है वो जो केबीसी में बच्चन की सीट पर बैठने वाला है? 

Advertisement

अरुणोदय के फैन हुए बिग बी
इस बार केबीसी के 'स्टूडेंट स्पेशल' में हिमाचल के अरुणोदय शर्मा को बच्चन साहब के साथ मस्ती करते देखा जायेगा. अरुणोदय अभी सिर्फ 9 साल के है, लेकिन गजब की मिमिक्री करते है. हॉट सीट पर बैठने के बाद जैसे मानों उसमें 'बिग बी' की आत्मा आ गई हो. छोटे से बच्चे के बोलने का तरीका बॉलीवुड शंहशाह का दिल जीत लेगा. 

आपके फेवरेट इन 5 शोज में आने वाले हैं बड़े Twist, शाह हाउस में होगी 'अनुपमा' की वापसी

'केबीसी' के प्रोमों में अरुणोदय को 'बिग बी' की नकल उतारते देखा जा सकता है. 'बिग बी' के अंदाज में बात करते हुए अरुणोदय कहता है, 'अगर आपने B किया होता तो आप गलत होते. अगर आपने D किया होता तो भी आप गलत होते, लेकिन अगर आपने C किया होता... ये क्या कर दिया मान्यवर आपने.' अरुणोदय में खुद को देखने के बाद बिग बी ठहाके लगाये बिना नहीं रह पाये.

Advertisement

बिग बी अरुणोदय के साथ खेलने से किया मना
अरुणोदय की मिमिक्री देखने के बाद बिग बी मस्ती करते हुए कहते हैं कि 'हमें नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब. इस पर वो कहता है कि 'ऐसा ना बोलिये सर. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर वेस्ट चला जायेगा.'

पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'

वायरल हो रहे हैं वीडियोज 
केबीसी के मंच पर हिमाचल बॉय और अमिताभ बच्चन की मस्ती सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एपिसोड आने से पहले ही उसका प्रोमो हिट हो चुका है. 'बिग बी' को छोटे से टैलेंटेड बच्चे ने इतना मोहित किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसके साथ तस्वीर भी शेयर की है. सच में प्रोमो देखने के बाद अब बस एपिसोड का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement