टीवी गेम शो 'केबीसी 13' की शुरुआत मंगलवार को रोलओवर कंटेस्टेंट सरबजीत सिंह के साथ हुई. यह कश्मीर, पूंच से हैं. 11 प्रश्नों का सही जवाब देकर सरबजीत छह लाख 40 हजार रुपये जीतकर लेकर गए. 12वें प्रश्न पर सरबजीत सिंह ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. बता दें कि जीती हुई धनराशि से सरबजीत पूंच में एक डायलेसिस मशीन अपनी माताजी के नाम से लगवाना चाहते हैं.
यह था प्रश्नः
कारगिल युद्ध के दौरान जेट की वीरता के कारण भारतीय वायु सेना के पायलटों द्वारा मिग-27 विमान को क्या निकनेम दिया गया था?
- शेरा
- बहादुर
- निर्भीक
- जांबाज
इस प्रश्न का सही जवाब था बहादुर. बता दें कि सरबजीत सिंह पेशे से एक टीचर हैं. यह कश्मीर में कार्यरत हैं. शो में यह अपने पिताजी और पत्नी को साथ लेकर आए. सरबजीत जिस स्कूल में पढ़ाते हैं, वह एलओसी के पास स्थित है. वह कहते हैं कभी-कभी उनके बच्चों को पढ़ाते समय एलओसी पर फायरिंग की आवाज सुनाई देती हैं. कभी-कभी उनके स्कूल में बंकर बनाया जाता हैं और तब बच्चों को 10-15 दिन की छुट्टी दी जाती है. सरबजीत ने कहा कि अब वहां के हालात काफी सुधर चुके हैं. इसका श्रेय उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
KBC 13: एक करोड़ के सवाल तक पहुंचीं कंटेस्टेंट, क्या सही जवाब देकर बन पाएंगी अगली करोड़पति?
सरबजीत जो फिलहाल टीचर हैं, उनका कहना था कि वह पहले आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन फिर कुछ वजहों से वह अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाए और टीचर बन गए. हालांकि, वह अब पूरी मेहनत और ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाते हैं.