बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल अपने फैंस का दिल खुश करने के लिए काफी कुछ करते हैं. अब जुबिन ने अपनी एक खास फैन को सरप्राइज दिया था. कौन बनेगा करोड़पति 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला से जुबिन ने मुलाकात की. हिमानी से मिलने के लिए जुबिन नौटियाल उनके घर आगरा पहुंचे थे.
हिमानी से मिले जुबिन
आगरा की दृष्टिबाधित युवा शिक्षिका हिमानी बुंदेला 1 सितंबर को केबीसी 13 की पहली करोड़पति बनी थीं. जुबिन नौटियाल से मिलना उनका सपना था और उन्होंने शो जीतने के बाद उन्हें अपनी आवाज में एक संदेश भी भेजा था. हिमानी की मासूमियत से प्रभावित होकर जुबिन नौटियाल ने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला किया. हिमानी की बहन की मदद से सरप्राइज की योजना बनाई गई और जुबिन की टीम ने आगे बढ़कर सभी इंतजाम किए.
KBC 13: शो में आएंगी दीपिका पादुकोण-फराह खान, अमिताभ बच्चन देंगे ऑडिशन
जुबिन ने कहा, "जब हिमानी ने मुझे शो के बाद एक वॉयस नोट भेजा तो यह मेरा दिल को छू गया था. मुझे पता था कि हमें उससे मिलना है. जब मैं हिमानी से व्यक्तिगत रूप से मिला, तो वाइब्स में बहुत मिठास थी. यह अस्पष्ट खुशी है जो मुझे तब महसूस होती है जब मुझे उनके जैसे प्रशंसकों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलता है. वे हमारे देश का भविष्य हैं और मुझे भारत के सभी हिस्सों से ऐसे शानदार टैलेंट को देखकर बहुत खुशी होती है. उनका स्नेह और प्यार ही है जो मुझे और अधिक करने और प्यार फैलाने का उद्देश्य देता है."
जब सौरव गांगुली के लेट होने से नाराज हो गए थे क्रिकेटर स्टीव वॉ, शेयर किया फनी इंसिडेंट
सिंगर ने फैन को यूं दिया सरप्राइज
जुबिन नौटियाल, हिमानी के घर एक पत्रकार बनकर पहुंचे थे. जब हिमानी ने जुबिन से मिलने की अपनी इच्छा के बारे में बात की और अपने पसंदीदा गीतों में से एक, 'खुशी जब भी तेरी' गाया, तो यह सुनकर वह हैरान रह गईं. वह गाने के बीच साक्षात्कार में रुक गईं और उन्होंने महसूस किया कि जुबिन उनके ठीक बगल में बैठे हैं. उसके बाद जो हुआ वह एक इमोशनल पल था, जब उन्होंने 'खुशी जब भी तेरी' गाया और वह बस विश्वास नहीं कर सकी.
और पढ़ें