scorecardresearch
 

KBC 14: वेटलिफ्टर से मिलाया अमिताभ बच्चन ने हाथ, चीखकर बोले- अरे बाप रे

टीवी के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' अबतक दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. अमिताभ बच्चन जिस तरह से कंटेस्टेंट्स के साथ रूबरू होते हैं, वह वाकई में देखने में काफी मजा आता है. चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक वेटलिफ्टर कंटेस्टेंट से मिलकर अमिताभ बच्चन की चीख निकल जाती है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन में हर रोज नए कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं और खेल को आगे बढ़ा रहे हैं. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता का हॉट सीट पर स्वागत करने वाले हैं. चैनल ने खेल का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन चीखते नजर आ रहे हैं. ऐसा वह क्यों करते हैं, आप स्टोरी में पढ़ सकते हैं. 

Advertisement

प्रोमो वीडियो हो रहा वायरल
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट कोमल गुप्ता से हाथ मिलाने के लिए गुजारिश करते हैं. जब कोमल उनसे हाथ मिलाती हैं तो बिग बी की चीख निकल जाती है. चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें अमिताभ बच्चन वेटलिफ्टर का शो में स्वागत करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोमल किस तरह भारी-भरकम वेट्स उठाती हैं. जिम जाती हैं. दोस्तों संग मस्ती करती हैं और घर पर मौजूद चीजों को भी हाथ से जब इस्तेमाल करती हैं तो वह टूट जाती हैं. वीडियो में कोमल गुप्ता की पूरी जर्नी दिखाई जा रही है. कोमल के पेरेंट्स बताते नजर आ रहे हैं कि किस तरह वह घर पर बोतल या डब्बों को तोड़ती हैं. 

अमिताभ बच्चन यह वीडियो देख अपनी सीट से उठते हैं और कोमल के पास जाते हैं. उनसे कहते हैं कि हमारा हाथ दबाकर बताइए कितना जोर है आप में. कोमल गुप्ता, अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाती हैं. इतने में अमिताभ बच्चन चीखते हुए कहते हैं अरे बाप रे. शो में अमिताभ बच्चन अक्सर ही कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक के मूड में नजर आते हैं. कुछ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं और कुछ जानने के भी इच्छुक रहते हैं. 

Advertisement

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट के लिए मैट्रीमोनियल एड बनाया, जिसमें वह कैमरामैन बने. अमिताभ बच्चन ने उनका एड किया है और उन्हें सपोर्ट किया है. इसके अलावा एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से ऑनलाइन डेटिंग की टिप्स लीं, क्योंकि वह क्विज शो में कंपैनियन के रूप में अपने घर से किसी को नहीं लेकर आए थे, बल्कि गर्लफ्रेंड को लेकर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement