scorecardresearch
 

KBC 14 updates: 25 लाख रुपये जीतकर गए विमल, रोलओवर कंटेस्टेंट बने रूपिन, पार किया पहला पड़ाव

KBC: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत विमल ने की. वह 25 लाख रुपये जीतकर गए. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर रूपिन शर्मा हॉट सीट पर आए.

Advertisement
X
विमल, अमिताभ बच्चन, केबीसी 14
विमल, अमिताभ बच्चन, केबीसी 14

KBC 14 live updates in hindi: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. टीआरपी की लिस्ट में यह लगातार आगे बढ़ता दिख रहा है. मंगलवार के एपिसोड में गुजरात के विमल नारणभाई ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी. बुधवार को खेल को इन्होंने ही आरंभ किया. विमल 25 लाख रुपये जीतकर गए. इसके बाद हॉट सीट पर रूपिन शर्मा ने जगह बनाई. यह पेशे से डीजीपी हैं जो नागालैंड में कार्यरत हैं. पढ़ें अपडेट्स..

Advertisement

20 हजार के लिए सवाल
इंटरनेट पर, एथेरियम और डोजकॉइन इनमें से किसके उदाहरण है? सर्च इंजन, क्रिप्टोकरेंसी, ई बुक पुस्तकालय या फिर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म. इसका सही जवाब था क्रिप्टोकरेंसी.

रूपिन शर्मा पहला पड़ाव खेलकर 10 हजार रुपये जीत चुके हैं. अब वह खेल का दूसरा पड़ाव खेलना शुरू करेंगे.

10 हजार के लिए सवाल
किस भारतीय खिलाड़ी ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर #JavRun चैलेंज लॉन्च किया था? विराट कोहली, हीमा दास, पीवी सिंधु या फिर नीरज चोपड़ा. इसका सही जवाब था नीरज चोपड़ा.

पांच हजार के लिए सवाल
चित्र में दिखाई दे रहे दोनों व्यक्तियों ने, इनमें से कौन सा किरदार निभाया था? यह एक इमेज सवाल था, जिसमें दिलीप कुमार और शाहरुख खान नजर आए थे. विकल्प थे डॉन, फेलुदा, देवदास या फिर ब्योमकेश बक्शी. इसका सही जवाब था देवदास.

Advertisement

तीन हजार के लिए सवाल
ईओ विंग, पुलिस डिपार्टमेंट किस क्राइम को इन्वेस्टिगेट करता है? इकोनॉमिक ऑफेंस, इलेक्शन ऑफेंस, इलेक्ट्रॉनिक ऑफेंस या फिर एजुकेशनल ऑफेंस. इसका सही जवाब था इकोनॉमिक ऑफेंस.

दो हजार के लिए सवाल
चित्र में दिखाए गए जानवर इनमें से कौन से देश में पाए जाते हैं? मेक्सिको, जापान, तंजानिया या फिर ऑस्ट्रेलिया. इसका सही जवाब था ऑस्ट्रेलिया.

एक हजार के लिए सवाल
इनमें से 'जवाब' का समानार्थी शब्द क्या है? पूरब, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण. इसका सही जवाब था उत्तर.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए ये रहे सवाल
अमिताभ बच्चन ने पिंक ब्रिगेड के आने पर उनका स्वागत किया और धन्यवाद भी दिया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल थे- 

इनमें से क्या चीज आपको एक कार में मिलेगी, पर एक मोटरबाइक में नहीं? हेडलाइट, टायर, ब्रेक या फिर सीटबेल्ट. इसका सही जवाब था सीटबेल्ट.

एक 2022 की फिल्म के शीर्षक के अनुसार, आलिया भट्ट द्वारा निभाया गया किरदार किस क्षेत्र से था? बुंदेलखंड, काठियावाड़, कोंकण या फिर मेवाड़. इसका सही जवाब था काठियावाड़.

'रोलैट एक्ट' को पारिभाषित करने के लिए इनमें से किन शब्दों का उपयोग किया गया था? ब्लैक एक्ट, रेड एक्ट, व्हाइट एक्ट या फिर ब्लू एक्ट. इसका सही जवाब था ब्लैक एक्ट.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर रूपिन शर्मा ने जगह बनाई. यह पेशे से डीजीपी हैं और नागालैंड में कार्यरत हैं. 

Advertisement

50 लाख का सवाल
इनमें से किस भारत रत्न विजेता का जन्म और मृत्यू दोनों, भारत के बाहर किसी देश में हुई थी? लाल बहादुर शास्त्री, मौलाना अबुल कलाम आजाद, मदर टेरेसा या फिर जेआरडी टाटा. इस सवाल का सही जवाब विमल को नहीं पता था. ऐसे में विमल ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. दर्शकों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया. विमल घर 25 लाख रुपये लेकर गए, जिसके लिए वह बेहद खुश हैं. रही बात इस सवाल के जवाब की तो इसका सही जवाब था डेआरडी टाटा.

विमल ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके परिवार पर 9 लाख रुपये का कर्ज है, जो वह जीती हुई 25 लाख की धनराशि से चुकाएंगे. 

25 लाख के लिए सवाल
सामान्यतः अपने प्राकृतिक वास में, पेंगुइन इनमें से किस जानवर के संपर्क में नहीं आएगा? लेपर्ड सील, किलर व्हेल, ध्रुवीय भालू या फिर अंटार्कटिक टर्न. इस सवाल के लिए विमल ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली, जिसमें दोस्त और टीचर मेहुल से बात की. मेहुल ने किलर व्हेल कहा, लेकिन वह कॉन्फिडेंट नहीं थे. विमल ने दोस्त की नहीं मानी और अपना जवाब दिया. उन्होंने रिस्क लेते हुए ध्रवीय भालू पर लॉक कराया जोकि सही जवाब था. 

12 लाख 50 हजार के लिए सवाल
2019 में किस देश के श्री नरेंद्र मोदी जी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' पुरस्कार प्रदान किया था? संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बहरीन या फिर कतर. इसका सही जवाब था संयुक्त अरब अमीरात.

Advertisement

6 लाख 40 हजार रुपये का सवाल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन कौन से व्यक्ति, जुलाई 2022 में वहां के राष्ट्रपति बने? चंद्रिका कुमारतुंगा, डडली सेनानायके, रानिल विक्रमसिंघे या फिर आर प्रेमदासा. इसका सही जवाब था रानिल विक्रमसिंघे.

3 लाख 20 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा उच्च न्यायालय एक राज्य की राजधानी में स्थित नहीं है? इलाहबाद उच्च न्यायालय, पटना उच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय या फिर मद्रास उच्च न्यायालय. इसका सही जवाब था पटना उच्च न्यायालय. इस सवाल के लिए विमल ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. 

1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
किस टेनिस खिलाड़ी ने साल 2022 में अपना सातवां विंबलडन खिताब जीता है? रॉजर फेडरर, डानील मेडवेदेव, राफेल नडाल या फिर नोवाक जोकोविच. इसका सही जवाब था नोवाक जोकोविच.

80 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सी सेवा, आपके बैंक खाते से सबसे तेज लेन-देन करने में आपको सक्षम बनाती है? डीडी, मनी ऑर्डर, आईएमपीएस या फिर चेक. विमल ने इस सवाल के लिए ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. ऑडियन्स ने इसका जवाब आईएमपीएस दिया. विमल ऑडियन्स के साथ गए जोकि सही जवाब था. 

40 हजार का सवाल
आपके आधार कार्ड के नंबर के अंकों की संख्या और आपके मोबाइल नंबर के अंकों की संख्या का जोड़ कितना होता है? 18, 22, 25 या फिर 26. इसका सही जवाब था 22. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने गेम की शुरुआत विमल के साथ नहीं, बल्कि पिंक ब्रिगेड के साथ की. 30 बूढ़ी महिलाएं इस गेम शो का हिस्सा बनी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement