scorecardresearch
 

KBC 14 Updates: करोड़पति बनने से चूकीं केरल की डॉ. अनु वर्गीज, ये था प्रश्न

KBC Live Updates: प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एपिसोड में डॉ. अनु ने 75 लाख के सवाल का सही जवाब दिया है. वो अब एक करोड़ के लिए खेलती दिखाई देंगी. देखना दिलचस्प होगी कि डॉ. अनु कितनी धनराशि जीतकर अपने नाम कर पाती हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो को पहला करोड़पति मिलने वाला है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Kaun Banega Crorepati Live Updates: KBC शो के इस सीजन को भी बाकी सीजन्स की तरह दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. अब तक शो की हॉटसीट पर काफी सारे कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीतकर अपने घर ले जा चुके हैं. हालांकि, अभी तक कोई कंटेस्टेंट लाख से ऊपर की राशि जीतने में नाकाम रहा है. लेकिन लगता है कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 को जल्द ही उसका पहला करोड़पति मिलने वाला है. प्रोमो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. हॉटसीट पर केरला की डॉ. अनु वर्गीस अपने ज्ञान को टेस्ट करती नजर आएंगी. 

Advertisement

प्रोमो में भी दिखाया गया था कि केरल के थिरुसर से आई डॉ. अनु वर्गीज ने 75 लाख का पड़ाव पार कर लिया था. अनु एक करोड़ के सवाल तक पहुंची जरूर लेकिन उस सवाल का गलत जवाब दिया. नियम के मुताबिक अनु 75 लाख की राशि के साथ घर वापस गई. 

एक करोड़ रुपये का सवाल
26 जवनरी 1950 को, भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में, इनमें से किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था?
ऑप्शन: a.सारे जहां से अच्छा b.रघुपति राघव राजा राम c.जन गण मन d.वन्दे मातरम

इस सवाल का सही जवाब है- रघुपति राघव राजा राम.

एक करोड़ का सवाल

डॉ. अनु ने पहले ऑप्शन बी रघुपति राघव राजा राम को ही जवाब में देने का सोचा था, लेकिन उन्हें लगा कि स्टांप पर इतना लंबा नाम कैसे आएगा. इसलिए उन्होंने अपना जवाब बदलते हुए वन्दे मातरम कहा, लेकिन ये गलत जवाब था. चूंकि अनु धन अमृत के पड़ाव तक पहुंच चुकी थी इसलिए वो कोई रकम नहीं हारी. उन्होंने अपना जीती हुई रीशि 75 लाख के साथ ही शो से एग्जिट किया. 

Advertisement

75 लाख रुपये का सवाल
इनमें से किस रासायनिक तत्व का नाम एक देवी के नाम पर रखा गया है?
सही जवाब- वैनेडियम

डॉ. अनु ने अपनी सूझबूझ का सबूत देते हुए 75 लाख रुपये की धनराशि जीत ली है. अनु बेहद समझदारी से खेलती दिखाई दे रही हैं. अमिताभ बच्चन भी खुद उनकी तारीफ करते और उनकी इंटेलीजेंसी के कायल होते नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या अनु एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाती हैं या नहीं? क्या वो बन पाएंगी इस सीजन की पहली करोड़पति?

50 लाख रुपये का सवाल
पृथ्वी के महासागरों में सबसे गहरे ज्ञात बिंदु का नाम, इनमें से किसके नाम पर रखा गया है?
सही जवाब- एक जहाज

25 लाख रुपये का सवाल
फरवरी 1968 में, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तिरुवनंतपुरम में थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्च स्टेशन किसे समर्पित किया था?
सही जवाब- संयुक्त राष्ट्र

12 लाख 50 हजार का सवाल
जून 2022 में, अमेरिकी सरकार ने महात्मा गांधी और किस अमेरिकी के नाम पर संयुक्त रूप से स्कॉलरली एक्सचेंज इनिशिएटिव शुरू करने की घोषणा की थी?
सही जवाब- मार्टिन लूथर किंग जूनियर
इस सवाल के जवाब पर अनु ने सही जवाब सोचा लेकिन कन्फ्यूजन होने की वजह से उन्होंने लाइफलाइन यूज की. वीडियो कॉल अ फ्रेंड कर के अनु ने अपने फैमिली फ्रेंड सुदीप मोहन से हेल्प ली. उन्होंने भी अनु की तरह ही दो जवाब में कन्फ्यूजन जताया. लेकिन फिर मार्टिन लूथर किंग जूनियर जवाब दिया. 

Advertisement

बिग बी ने सुनाया कभी कभी फिल्म का डायलॉग 

अमिताभ बच्चन ने डॉ. अनु से पूछा आपने जो धनराशि जीती है, उसमें से अपने पति से कितना शेयर करेंगी. अनु ने कहा कुछ भी नहीं. जिसपर अमिताभ हंसने लगे और पूछा क्यों? अनु ने बताया कि वो मुझे कभी कोई गिफ्ट नहीं देते. इसके बाद बिग बी अनु के पति से अपनी ही फिल्म कभी कभी का फेमस डायलॉग रिसाइट करवाया. इसके बाद अमिताभ ने कहा अब तो कुछ दे देंगी ना आप, हमने उनसे रोमांटिक डायलॉग भी बुलवा दिया. अनु ने बिग बी की बात से अग्री किया कि हां अब दे दूंगी.

6 लाख 40 हजार रुपये का सवाल
'सउदी अरब' में 'सऊदी' शब्द इनमें से किससे आया है?
सही जवाब- शासक परिवार का नाम

अनु को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें चेतावनी दी कि इस स्तर पर आकर जरूरी नहीं कि ऑडियन्स सही जवाब दे पाए. लेकिन अनु ने ऑडियन्स के जवाब पर ध्यान दिया और कहा- ऑप्शन ए. जो कि सही निकला. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी ऑडियन्स से माफी मांगी.

पिंक फिल्म में छुप गई थी अमिताभ की टाई

क्विज खेलने के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाया. अमिताभ ने बताया कि पिंक में उन्होंने वकील का किरदार निभाया था. उस रोल के लिए उन्होंने वकील की कॉस्ट्यूम पहनी थी. जिसकी गले में पहनने वाली सफेद पट्टी छुप गई थी. पूरा सीन शूट कर लिया लेकिन किसी को ध्यान नहीं आया. बाद में जब शूट पूरा हो गया तब ध्यान गया. फिर पट्टी को टेप लगाकर जगह पर चिपकाया गया. और उस सीन को दोबारा शूट किया गया. 

Advertisement

3 लाख 20 हजार रुपये का सवाल

दामोदर माऊजो को किस भाषा में लेखन के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
सही जवाब- कोंकणी

इस सवाल के जवाब अनु थोड़ा सा अटक गई थीं. उन्हें कोंकणी और असमीज में कन्फ्यूजन था. लेकिन अनु ने बिना समय गंवाए 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर दूसरा पड़ाव पार किया. 

एक लाख 60 हजार रुपये का सवाल

किस एशियाई देश के राष्ट्र ध्वज पर दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना, अंकोरवाट को दर्शाया गया है?
सही जवाब- कंबोडिया

80000 रुपये का सवाल
वर्ष 2000 तक, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा था?
सही जवाब- मध्य प्रदेश

40000 रुपये का सवाल
2022 में, इमैनुएल मैक्रों फिर से किस देश के राष्ट्ररति चुने गए?
सही जवाब: फ्रांस

20000 रुपये का सवाल
डीएनए में अक्षर 'ए' का क्या अर्थ है?
सही जवाब- एसिड

इसी के साथ डॉ. अनु ने पहला पड़ाव पार कर लिया है. अब वो शो से दस हजार की धनराशि जीतकर ले ही जाएंगी. 

10000 रुपये का सवाल

पश्चिमी देशों में. ईस्टर के त्यौहार में इनमें से कौन सी वस्तु बच्चों द्वारा खोजने के लिए छुपाई जाती है?
सही जवाब- चॉकलेट अंडे

5000 रुपये का सवाल

इनमें से किस पेशे के लोग अक्सर अपनी गर्दन के इर्दगिर्द एक सफेद पट्टी पहनते हैं?
सही जवाब: वकील 

Advertisement

3000 रुपये का सवाल

आमतौर पर, इनमें से किस शब्द का उपयोग एक नए स्थापित व्यवसाय के लिए किया जाता है?
सही जवाब- स्टार्टअप

2000 रुपये का सवाल
जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए की गई यात्रा और एप्पल के एक वेब ब्राउजर के लिए क्या नाम समान है?
सही जवाब- सफारी

1000 रुपये का सवाल
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पारंपरिक रूप से भोजन परोसने के लिए किस पौधे के पत्ते का उपयोग किया जाता है. 
सही जवाब- केला

डॉ. अनु एना वर्गीज ने फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह बना ली है. अनु केरला से बिलॉन्ग करती हैं. पेशे वो एक डर्माटोलिजिस्ट हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement