scorecardresearch
 

KBC 14 updates: 12 लाख के सवाल पर गुरुदेव भारत ने छोड़ा गेम, ये था सवाल

कौन बनेगा करोड़पति के फ्राइडे एपिसोड का आगाज हो चुका है. प्ले अलॉन्ग एपिसोड को आगे गुरुदेव भारत ने बढ़ाया. बच्चन साहब का शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शायद यही वजह है कि हर साल की तरह इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति सबका फेवरेट बना हुआ है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

KBC 14 updates: कौन बनेगा करोड़पति के फ्राइडे एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है. ये एपिसोड प्ले अलॉन्ग के कंटेस्टेंट्स के लिये रखा गया है. शो की शुरुआत गुरुदेव भारत से हुई. गुरुदेव भारत शो में अपनी पत्नी निर्मला के साथ आये. उन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर क्विट कर दिया. इसके बाद आगरा के कावेश कुमार हॉट सीट पर बैठे, जो एक टीचर हैं.

Advertisement

गुरुदेव भारत के बाद आगरा शहर के कावेश कुमार को हॉट सीट पर आने का मौका मिला. कावेश कुमार ने शो में उम्दा खेलते हुए एक लाख 60 हजार रुपये जीत चुके थे. इसके बाद उन्होंने 3 लाख रुपये के लिये गलत जवाब दिया और उन्हें शो से सिर्फ 10 हजार रुपये ही मिल पाए. 

3 लाख 20 हजार के लिये सवाल
रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था? A- गंगा, B-यमुना, C- तमसा, D- सरयू. सही जवाब- C- तमसा है.

एक लाख 60 हजार के लिये सवाल 
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र का पहला नाम सचिन तेंदुलकर और किस अन्य क्रिकेटर के पहले नाम का मिश्रण है? A- रिकी पोंटिंग, B- रवींद्र जडेजा, C- रोहित शर्मा, D- राहुल द्रविण. सही जवाब- D- राहुल द्रविण है.

Advertisement

80 हजार के लिये सवाल
जून 2022 में किसने मुकेश अंबानी की जगह रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला? A- अनंत अंबानी, B- नीता अंबानी, C- आकाश अंबानी, D- ईशा अंबानी. सही जवाब- C- आकाश अंबानी है. 

40 हजार के लिये सवाल
कौन सा शब्द इस पुस्तक के शीर्षक से हटा दिया गया है, जो शुरुआत में भारतीय टीम द्वारा फुटबॉल खेलने के लिये के तरीके का वर्णन करता है? A- स्लोपोक्स, B- बेयरफुट, C- पासिंग, D- चपल्स. सही जवाब- B- बेयरफुट है. 

20 हजार के लिये सवाल 
इनमें से किसके आधिकारिक पदों के नाम में संरक्षक शब्द देखा जाता है? A- भारतीय वन सेवा, B- भारतीय पुलिस सेवा, C- भारतीय डाक सेवा, D- भारतीय राजस्व सेवा. सही जवाब- A- भारतीय वन सेवा है. 

10 हजार के लिये सवाल
इन दो अभिनेताओं ने एक फिल्म और उसके सीक्वल में किस एक ही उपनाम के किरदार वाले वकील की भूमिका निभाई है? A- हैप्पी, B- लकी, C- जॉली, D- बबली. सही जवाब- C- जॉली है.

5 हजार के लिये सवाल
इनमें से क्या आपको हवाई जहाज पर ले जाने की अनुमति नहीं है? A- कंघा, B- लाइटर, C- लैपटॉप, D- बेल्ट. सही जवाब- B- लाइटर है.

3 हजार रुपये के लिये सवाल 
आप इनमें से किस ऐप पर प्लेलिस्ट पर संगीत सुन सकते हैं? A- यूट्यूब, B- इंस्टाग्राम, C- जीपे, D- व्हाट्सऐप. यही जवाब- A- यूट्यूब है.

Advertisement

2 हजार के लिये सवाल 
सेट, रवा और मसाला इनमें से किस व्यंजन के कुछ प्रकार हैं? A- समोसा, B- डोसा, C- उपमा, D- कचौड़ी. सही जवाब, B- डोसा है. 

एक हजार के लिये 
इनमें से किस उपकरण का उपयोग मुख्य रुप से वस्तुओं को काटने के लिये नहीं किया जाता है. इस सवाल का सही जवाब देकर कावेश ने एक हजार रुपये जीत लिए.

12 लाख 50 हजार का सवाल
इनमें से कौन से व्यक्ति की मुलाकात और दोस्ती गणितज्ञ एस रामानुजन से हुई, जब दोनों कैम्बिज विश्वविद्यालय में थे? A- जेसी बोस, B- पीसी महालनोबिस, C- मेघनाद साहा, D- पीसी रे. गुरुदेव भारत इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. उनकी सारी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी. इसलिये उन्होंने गलत जवाब ना देकर गेम क्विट करना बेहतर समझा. सही जवाब- D- पीसी रे. 

​​​​​​6 लाख 40 हजार का सवाल
इनमें से किस वाद्ययंत्र का खोखला चेम्बर बनाने के लिये आमतौर पर एक तरह के कद्दू का उपयोग किया जाता है?  A- तानपुरा, B- तबला, C- घटम, D- हारमोनियम. सही जवाब- A- तानपुरा है.

तीन लाख 20 हजार के लिये सवाल 
इनमें से किस गायक-गायिका ने 1983 के विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिये दिल्ली में एक अनुदान संचय कार्यक्रम किया था? A- मोहम्मद रफी, B- सुमन कल्याणपुर, C- लता मंगेशकर, मुकेश. सही जवाब- C- लता मंगेशकर है. 

Advertisement

एक लाख 60 हजार के लिये सवाल
1957 में भारत के दशमलव प्रणाली को अपनाने से पहले कितने से एक रुपया बनता था? A- 10, B- 12, C- 14, D- 16. सही जवाब D-16 है. 

80 हजार रुपये के लिये सवाल
मानव शरीर में अनरुद्ध धमनियों में रक्त प्रवाह को सुधारने के लिये इनमें से कौन सी प्रक्रिया की जाती है? A- अपेंडेक्टॉमी, B- सोनोग्राफी, C- एंजियोप्लास्टी, D- अपर एंडोस्कोपी. सही जवाब- C- एंजियोप्लास्टी है.

40 हजार रुपये के लिये सवाल
इनमें से भारत सरकार की वो कौन सी योजना है जो डिजिटल, ऑन-एयर और ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े सभी प्रयासों को एकजुट करती है? A- ई-विद्या, B- सर्व शिक्षा अभियान, C- स्कूल चलें हम, D- नीट. सही जवाब- A- ई-विद्या है.

दस हजार रुपये के लिये सवाल
गुरुदेव भारत ने पहला पड़ाव पार करते हुए 10 हजार रुपये जीत लिये. सवाल था, इनमें से कौन सा अक्षर केवल एक समूह है, लेकिन किसी विटामिन का नहीं? A- के, B- ए, C- ओ, D- डी. सही जवाब- O है. इस सवाल का सही जवाब देकर गुरुदेव भारत ने शो का पहला पड़ाव पार कर लिया.

पांच हजार के लिये सवाल 
इनमें से किस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान, दोनों ने साथ काम नहीं किया है? A- करण अर्जुन, B- हम तुम्हारे हैं सनम, C-कुछ कुछ होता है, D- अंदाज अपना अपना. सही जवाब-  D- अंदाज अपना अपना है. 

Advertisement

तीन हजार रुपये के लिये सवाल
यह छोटी लड़की कौन है, जो बाद में भक्ति संगीत की एक दिग्गज बनी. A- गार्गी वाचकन्वी, B- मीराबाई, C- संघमित्रा, D-लीलावती. इसका सही जवाब B- मीराबाई है. 

एक हजार रुपये के लिये सवाल
चित्र में दिखाई गई सब्जी का स्वाद इनमें से कैसा होता है? A- मीठा, B- नमकीन, C- कड़वा, D- खट्टा. गुरुदेव भारत को चित्र में करेला दिखाया गया था. जिसका उन्होंने सही जवाब C- कड़वा दिया. 

 

Advertisement
Advertisement