अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापस आ गया है. इस शो में सुपरस्टार आमिर खान मेहमान के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कारगिल युद्ध के जवाब रहे डीपी सिंह, सेना मैडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता भी पहुंचे. शो में आमिर खान अपनी जिंदगी और आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात की.
मैरी-सुनील ने जीते 12.5 लाख
सुनील छेत्री और मैरी कॉम ने बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब दिया. सवाल बोनबीबी देवी से जुड़ा हुआ था. इस सवाल के लिए उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड और 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. सही जवाब मिलने के बाद शो का हूटर बजा और अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से विदा ली.
सुनील-मैरी ने पार किया दूसरा पड़ाव
#WatchKBCNow: #KBC ke manch par @MangteC aur @chetrisunil11 ke liye Dhan-Amrit aur Tilasmi Tijori ka dwaar khul gaya hai! Kya lagta hai, kitni dhanrashi jeet payenge humare ye diggaj khiladi? pic.twitter.com/6GxEIymPTh
— sonytv (@SonyTV) August 7, 2022
सुनील छेत्री ने दिखाए फुटबॉल ट्रिक्स
भारतीय फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री से अमिताभ बच्चन से कुछ फुटबॉल ट्रिक्स दिखाने की रिक्वेस्ट की. इसके बाद सुनील ने कुछ मजेदार मूव्स दिखाए. इसके बदले ने सुनील ने बिग बी से डायलॉग बोलने के लिए कहा. फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' का डायलॉग सुनाकर अमिताभ बच्चन ने सभी का दिल खुश कर दिया.
#WatchKBCNow: @chetrisunil11 ji ke football tricks aur @SrBachchan ke dilagoues se chamak utha Azadi ke Garv ka Mahaparv.
— sonytv (@SonyTV) August 7, 2022
Dekhte rahiye #KaunBanegaCrorepati - Azadi ke Garv ka Mahaparv, sirf Sony par.#KBC2022 #KBCOnSony pic.twitter.com/eTH8XpHyUp
KK पर अमिताभ ने किया सवाल
मैरी कॉम और सुनील छेत्री से अमिताभ बच्चन ने एक ऑडियो सवाल पूछा. इस सवाल में सिंगर केके के यारों दोस्ती संग एक और गाने को सुनाया. दोनों से सवाल किया गया कि इन गानों में कॉमन क्या है. इसके जवाब में दोनों ने सिंगर केके का नाम लिया, जो कि सही जवाब था.
अमिताभ बच्चन ने कहा कि केके बढ़िया सिंगर थे, जो अपने गानों की वजह से सदा अमर रहेंगे. इसी के साथ मैरी और सुनील ने 10 हजार रुपये जीत लिये.
मैरी कॉम-सुनील छेत्री आए हॉटसीट पर
आमिर खान का समय समाप्त होने के बाद मैरी कॉम और सुनील छेत्री हॉट सीट पर आए. दोनों रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन और द वॉइस ऑफ स्ट्रे डॉग्स को सपोर्ट कर रहे हैं. उनकी जीते हुई इनामी राशि इन दोनों आर्गेनाईजेशन को जाएगी.
दोनों ने 2000 रुपये के लिए सवाल के लिए ही अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया. यह सवाल बीसी बेले भात से जुड़ा था. दोनों ने ऑडियंस पोल की मदद से सवाल का सही जवाब दिया.
50 लाख के विजेता बनें आमिर खान
आमिर खान ने 50 लाख के सवाल के लिए 50:50 लाइफलाइन ली. वह आगे खेल नहीं खेल पाए क्योंकि शो पर उनक समय समाप्त हो गया था.
सवाल था- भारत की किन राष्ट्रपति जोड़ियों ने एक दूसरे को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा है?
ऑप्शन थे- एस राधाकृष्णन - वीवी गिरी, वीवी गिरी - जाकिर हुसैन, जाकिर हुसैन - प्रतिभा पाटिल, राजेंद्र प्रसाद - एस राधाकृष्णन
सही जवाब था- राजेंद्र प्रसाद - एस राधाकृष्णन
आमिर खान ने सवाल पूछने से पहले दिया जवाब
सवाल था- साल्वाडोर डाली, जिन्होंने एयर इंडिया के लिए ऐशट्रे को डिज़ाइन किया था, ने अपने काम के बदले में किस जानवर मांगा था?
ऑप्शन थे- टाइगर, शेर, हाथी या ऊंठ
जवाब था- हाथी
RRR पर पूछे सवाल ने जिताए 12.5 लाख
12 लाख 50 हजार रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने आमिर खान से सवाल किया. इस बीच आमिर खान ने बताया कि उन्होंने एस एस राजमौली की फिल्म RRR नहीं देखी है. वह राजमौली से मिले हैं और उनके साथ समय बिताया है, लेकिन फिल्म नहीं देखी.
सवाल था- एसएस राजामौली की फिल्म RRR किन क्रांतिकारियों से प्रेरित है?
ऑप्शन थे- भगत सिंह, कार्ल मार्क्स, व्लादमीर लेनिन या चे ग्वेरा
सही जवाब था- चे ग्वेरा
आमिर ने दिया 6.40 लाख के सवाल का जवाब
अमिताभ बच्चन ने आमिर खान और मनोज सिंह से सवाल किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में किस जगह पर आजादी का अमृत महोत्स्व लॉन्च किया था?
ऑप्शन थे- राष्ट्रपति भवन, साबरमती आश्रम, राज घाट या आगा खान पैलेस
इसका सही जवाब था- साबरमती आश्रम
आमिर खान ने जीते 3 लाख 20 हजार
आमिर खान और मेजर डीपी सिंह ने 10वें सवाल पर अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. यह सवाल सुपरस्टार देव आनंद से जुड़ा हुआ था.
सवाल था- 1940 में एक्टर देव आनंद की किस डायरेक्टर से दोस्ती हुई थी, जब उनके कपड़ें लॉन्डरी वाले ने मिक्स कर दी थी?
ऑप्शन - यश चोपड़ा, वी शांताराम, महबूब खान, गुरु दत्त
सही जवाब था- गुरु दत्त. इस सवाल का जवाब देने के लिए ऑडियंस ने आमिर की मदद की.
मेजर डीपी सिंह ने अपनी बहादुरी की कहानी सुनाई
मेजर डीपी सिंह कारगिल युद्ध में भारत की ओर से लड़ाई में शामिल थे. उन्होंने बताया कि उनके शरीर में 73 शार्पेल हैं. यह उनके शरीर में इसलिए घुसे थे क्योंकि वह दुश्मन से दूर जाने की बजाए उसकी ओर भाग रहे थे. मेजर सिंह की कहानी को सुनने के बाद सभी ने उनकी बहादुरी को सलाम किया.
अल्फ्रेड पार्क को लेकर अमिताभ ने सुनाया किस्सा
इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क से जुड़े एक सवाल को लेकर बिग बी ने एक कहानी सुनाई. अल्फ्रेड पार्क का नाम अब चंद्र शेखर आजाद पार्क कर दिया गया है. बिग बी ने बताया कि वह बचपन में इस पार्क में रोज जाया करते थे.
बिग बी की वजह से ट्वीटर पर आए थे आमिर
आमिर खान ने कहानी सुनाई कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें ट्विटर पर आने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि जब वह लंदन में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म धूम 3 की शूटिंग कर रहे थे तब अमिताभ बच्चन सेट पर अपने बेटे से मिलने आए थे. बिग बी ने आमिर से पूछा था कि वह ट्वीटर पर क्यों नहीं हैं. इसके कुछ समय बाद आमिर ने बिना कुछ जाने ट्विटर ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद वह अपने दोस्तों की फिल्मों को प्रमोट करते थे.
कर्नल मिताली मधुमिता ने सुनाई अपनी कहानी
कर्नल मिताली मधुमिता ने अफगानिस्तान में अपने रेस्क्यू मिशन की कहानी सुनाई. इस मिशन के लिए उन्हें सेना मैडल दिया गया था. मिताली को बहादुरी को अमिताभ बच्चन ने अपनी सीट से खड़े होकर सलाम किया.
232 दिनों बाद बिग बी ने की वापसी
अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के साथ वापस आ गए हैं. उन्होंने शो की शुरुआत जोरदार अंदाज में की. इसी के साथ अमिताभ ने बताया कि वह शो पर 232 दिनों के बाद वापस आए हैं. शो की शुरुआत में अमिताभ ने नगमा-ए-हिंद नाम की कविता से की थी. उन्होंने आजादी के 75 साल होने पर दर्शकों को बधाई भी दी.