scorecardresearch
 

KBC 14 के रजिस्ट्रेशन शुरू, भारत की स्वतंत्रता से जुड़ा है चौथा सवाल

KBC 14 Registration: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में रजिस्टर करने के लिए दर्शकों को इस सवाल का जवाब एसएमएस के जरिए या फिर सोनीलिव ऐप के जरिए देना होगा. इसके अलावा वह सोनीलिव की ऑफिशियल वेबसाइट से भी वह सोनीलिव ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन केबीसी 14
अमिताभ बच्चन केबीसी 14
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 अप्रैल से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
  • अमिताभ बच्चन ने पूछा चौथा सवाल
  • 13 अप्रैल तक देना होगा सवाल का जवाब

KBC 14 Registration: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस साल एक बार फिर अपने घर के टीवी पर दस्तक देने के लिए आ रहे हैं. 'केबीसी 14' (KBC 14) के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस क्विज रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 12 अप्रैल 2022 को चौथा सवाल दर्शकों के सामने रखा है. केबीसी में आने वाले कंटेस्टेंट्स इस सवाल का तेजी से जवाब दे रहे हैं और हॉट सीट पर आने का सपना भी देख रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन सोनी लिव ऐप के जरिए किया जाएगा. पिछले साल की ही तरह, इस साल भी पूरी सिलेक्शन प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है. 

Advertisement

क्या है चौथा सवाल?
'केबीसी 14' के रजिस्ट्रेशन का चौथा सवाल मंगलवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर पूछा गया. अमिताभ बच्चन ने यह सवाल दर्शकों के सामने रखा. सवाल थाः

इंडियन इंडिपेंडेंस मूवमेंट के तहत 4 फरवरी 2022 को किस इवेंट ने 100 साल पूरे किए?
ऑप्शन्स रहे- चंपारण सत्याग्रह, जलियांवाला बाघ मैसेकर, चौरी चौरा इंसिडेंट या फिर गांधी जी रिटर्न टू इंडिया. इसका सही जवाब है चौरी चौरा इंसिडेंट

KBC 14 Registration: करोड़पति बनने का सपना होगा सच, 9 अप्रैल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें तैयारी

इस सवाल का दर्शकों को जवाब 13 अप्रैल रात 9 बजे तक देना होगा. 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में रजिस्टर करने के लिए दर्शकों को इस सवाल का जवाब एसएमएस के जरिए या फिर सोनीलिव ऐप के जरिए देना होगा. इसके अलावा वह सोनीलिव की ऑफिशियल वेबसाइट से भी वह सोनीलिव ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 14 promo: 'हॉट सीट' पर लौट रहे Amitabh Bachchan, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

'केबीसी 14' के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 से टीवी पर आ रहा है. हर साल यह अपना नया सीजन लेकर लौटता है. अमिताभ बच्चन ने इस शो का हर सीजन होस्ट किया है, केवल तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन वह ऑडियन्स के बीच अपनी जगह बनाने में बुरी तरह फेल हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement