KBC 14 Registration: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस साल एक बार फिर अपने घर के टीवी पर दस्तक देने के लिए आ रहे हैं. 'केबीसी 14' (KBC 14) के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस क्विज रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 12 अप्रैल 2022 को चौथा सवाल दर्शकों के सामने रखा है. केबीसी में आने वाले कंटेस्टेंट्स इस सवाल का तेजी से जवाब दे रहे हैं और हॉट सीट पर आने का सपना भी देख रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन सोनी लिव ऐप के जरिए किया जाएगा. पिछले साल की ही तरह, इस साल भी पूरी सिलेक्शन प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है.
क्या है चौथा सवाल?
'केबीसी 14' के रजिस्ट्रेशन का चौथा सवाल मंगलवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर पूछा गया. अमिताभ बच्चन ने यह सवाल दर्शकों के सामने रखा. सवाल थाः
इंडियन इंडिपेंडेंस मूवमेंट के तहत 4 फरवरी 2022 को किस इवेंट ने 100 साल पूरे किए?
ऑप्शन्स रहे- चंपारण सत्याग्रह, जलियांवाला बाघ मैसेकर, चौरी चौरा इंसिडेंट या फिर गांधी जी रिटर्न टू इंडिया. इसका सही जवाब है चौरी चौरा इंसिडेंट
इस सवाल का दर्शकों को जवाब 13 अप्रैल रात 9 बजे तक देना होगा. 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में रजिस्टर करने के लिए दर्शकों को इस सवाल का जवाब एसएमएस के जरिए या फिर सोनीलिव ऐप के जरिए देना होगा. इसके अलावा वह सोनीलिव की ऑफिशियल वेबसाइट से भी वह सोनीलिव ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
'केबीसी 14' के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 से टीवी पर आ रहा है. हर साल यह अपना नया सीजन लेकर लौटता है. अमिताभ बच्चन ने इस शो का हर सीजन होस्ट किया है, केवल तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन वह ऑडियन्स के बीच अपनी जगह बनाने में बुरी तरह फेल हुए थे.