scorecardresearch
 

KBC 9 की 1st करोड़पति ने बिग बी से कहा- मुझे भगा ले चलिए सर, जवाब मिला- पति मारेंगे

सोनी टीवी के फेमस शो केबीसी के सीजन 9 में एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने साथ भाग चलने के लिए कहा. क्या है इस बात का पूरा सच. जानें, यहां...

Advertisement
X
शो के दौरान अमिताभ बच्चन.
शो के दौरान अमिताभ बच्चन.

Advertisement

KBC सीजन-9 को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है. जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार केबीसी के सीजन 9 की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. वैसे शो टेलिकास्ट होने से पहले ही ये खबर सामने आ चुकी थी. शो में एक करोड़ के सवाल के दौरान अनामिका इतना घबरा गई थीं कि उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को भगा ले चलने को कह डाला.

दरअसल, हुआ यूं कि जब एक करोड़ का सवाल अनामिका से अमिताभ ने पूछा तो वो काफी उधेड़बुन में थी. उन्होंने बिग बी से कहा इतना कठिन सवाल क्यों पूछा आपने. आप मेरी जगह होते तो क्या करते. अमिताभ ने कहा, इस सवाल पर मैं तो भाग जाता. इस पर अनामिका ने कहा, साथ में भाग चलिए. अमिताभ ने फनी जवाब दिया, आपके पति मुझे छोड़ेंगे नहीं. इस सवाल-जवाब के दौरान केबीसी का सेट ठहाकों से गूंज उठा. 

Advertisement

केबीसी में कस्बे की महिला ने अमिताभ को कहा 'भौकाली', ये था महानायक का रिएक्शन

बता दें कि एक करोड़ के लिए उनसे भारत के संविधान से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसमें उनके ऑप्‍शन थे, A राम किंकर बैज, B विनोद बिहारी मुखर्जी , C अवनींद्रनाथ टैगोर, D नंदलाल बोस. अनामिका इस सवाल में विनोद बिहारी मुखर्जी और अवनींद्रनाथ टैगोर में थोड़ा कन्‍फ्यूज दिखाई दीं. आखिरकार अनामिका ने इसके सही जवाब यानी नंद लाल बोस पर ताला लगाया और वह 1 करोड़ की विजेता बनीं.

अब ये हस्ती बनेगी KBC का हिस्सा, बिग बी भी हैं इनके फैन

जैकपॉट सवाल पर आकर अनामिका ने अपनी जर्नी को वहीं पर छोड़ना बेहतर समझा और वो एक करोड़ रुपये लेकर घर गईं. जैकपॉट में उनसे ये सवाल पूछा गया था जिसका सही जवाब डी था.

क्या ये हैं KBC -9 की पहली करोड़पति? झारखंड से है कनेक्शन

Advertisement
Advertisement