कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का पसंदीदा शो है. एक ऐसा शो जहां ज्ञान के साथ ही ढेर सारा मनोरंजन भी देखने को मिलता है. इसी तरह एक और शो है जो सीख के साथ ढेर सारा एंटरटेनमेंट परोसता है. शो का नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. दोनों ही पुराने शो हैं और दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं. अब जरा सोचिए कि अगर इन दोनों शो का मजा आपको एक साथ मिल जाए तो कितना बड़ा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज हो जाएगा. ऐसा ही देखने को मिल रहा है. केबीसी का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें तारक मेहता की पूरी कास्ट नजर आ रही है.
बिग बी के शो में तारक मेहता की कास्ट
बिग बी का शो केबीसी 13 फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. अब शो में तारक मेहता की पूरी कास्ट शामिल होने जा रही है. सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया में जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर जेठालाल और बाबूजी बैठे हुए हैं. इस दौरान जेठालाल(दिलीप जोशी) बिग बी से पूछते हैं कि आप भी अभिषेक जी को डांटते हैं. इसके जवाब में अमिताभ कहते हैं कि जब वे छोटे थे तो उन्हें डांट पड़ती थी मगर अब वे बड़े हो गए हैं तो उसकी जरूरत नहीं पड़ती है.
इसके बाद जेठालाल से अमिताभ पूछते हैं कि क्या आपको डांट पड़ती है बाबू जी से. इतने में जेठालाल कहते हैं कि नहीं बिल्कुल भी नहीं. मगर उसी वक्त बाबू जी जेठालाल को कस के फटकार लगा देते हैं और वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. सोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- सवाल और जवाब के बीच होंगे कई सारे मस्ती भरे पल और अनोखे किस्से. जब #KBC के मंच पर आएगी #TaarakMehtaKaOoltahChashmah की टीम. तो देखना मत भूलिएगा #KaunBanegaCrorepati का #ShaandaarShukravaar एपिसोड 10 दिसंबर, रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर.
India's Best Dancer 2: कंटेस्टेंट की लव स्टोरी सुन हंस पड़ीं आशा भोसले, फिर दी ये नसीहत
शो के 1000 एपिसोड हुए पूरे
हाल ही में अमिताभ बच्चन के इस पॉपुलर शो के 1000 एपिसोड पूरे हो गए. इस मौके पर अमिताभ बच्चन की फैमिली शो में पहुंची. जया बच्चन जहां एक तरफ वर्चुअली शो का हिस्सा बनीं वहीं दूसरी तरफ श्वेता बच्चन नंदा और नाव्या नवेली नंदा भी शो में शामिल हुईं और हॉट सीट पर बैठीं. इस दौरान अमिताभ बच्चन भावुक भी नजर आए. इसके अलावा जया बच्चन के साथ उनकी क्यूट बॉन्डिंग नजर आई.