कौन बनेगा कपरोड़पति में होस्ट अमिताभ बच्चन को कई बार कंटेस्टेंट्स की दिल छू लेने वाली कहानी को सुन इमोशनल होते देखा गया है. केसीबी के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन को दो भाईयों की दर्दभरी दास्ता सुनने के बाद भावुक होते देखा जाएगा.
अमिताभ बच्चन ने क्यों की कंटेस्टेंट के पिता से विनती?
शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट सौरव ने अपने पिता के सालों पहले घर छोड़ने का जिक्र किया. उसके पिता कर्ज चुकाने से बचने के लिए 7 साल पहले घर छोड़कर चले गए थे. इसके बाद परिवार ने हर जगह जाकर उन्हें ढूंढ़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वो नहीं मिले. सौरव के पिता ने गैरों के लिए ये कर्ज लिया था जिसकी कीमत आजतक उनके परिवारवाले भुगत रहे हैं. सात साल से सौरव और उनके भाई अपने पिता की खोज कर रहे हैं.
आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर?
सौरव के भाई ने केबीसी के सेट पर बताया कि वो अपने पिता के लिए मंदिर, मस्जिद, मौलाना, ज्योतिषी हर जगह जा चुके हैं. सौरव और उनके भाई अपने दर्द को बताते हुए अमिताभ बच्चन के सामने भावुक हुए. ये दर्दभरी कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चन की आंखों में भी आंसू थे.
दोनों भाइयों की मदद करते हुए अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर उनके पिता से प्रार्थना करते हुए कि आप जहां कहीं भी हैं वापस घर आ जाइएं. जितनी भी धनराशि जो आपने वापस देनी थी वो आपके दोनों बेटे चुका सकते हैं. हॉटसीट पर बैठे सौरव 14वें प्रशन तक पहुंच गए हैं. वे 50 लाख के सवाल का जवाब देंगे.