scorecardresearch
 

KBC: गुमशुदा पिता की 7 साल से तलाश कर रहे बेटे, अमिताभ बच्चन ने की अपील, जहां भी हैं घर लौट आइए

शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट सौरव ने अपने पिता के सालों पहले घर छोड़ने का जिक्र किया. उसके पिता कर्ज चुकाने से बचने के लिए 7 साल पहले घर छोड़कर चले गए थे. इसके बाद परिवार ने हर जगह जाकर उन्हें ढूंढ़ने की काफी कोशिश की.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-कंटेस्टेंट
अमिताभ बच्चन-कंटेस्टेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी के सेट पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
  • कंटेस्टेंट की कहानी सुन निकले बिग बी के आंसू
  • कंटेस्टेंट के पिता से की घर लौटने की विनती

कौन बनेगा कपरोड़पति में होस्ट अमिताभ बच्चन को कई बार कंटेस्टेंट्स की दिल छू लेने वाली कहानी को सुन इमोशनल होते देखा गया है. केसीबी के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन को दो भाईयों की दर्दभरी दास्ता सुनने के बाद भावुक होते देखा जाएगा.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने क्यों की कंटेस्टेंट के पिता से विनती?

शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट सौरव ने अपने पिता के सालों पहले घर छोड़ने का जिक्र किया. उसके पिता कर्ज चुकाने से बचने के लिए 7 साल पहले घर छोड़कर चले गए थे. इसके बाद परिवार ने हर जगह जाकर उन्हें ढूंढ़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वो नहीं मिले. सौरव के पिता ने गैरों के लिए ये कर्ज लिया था जिसकी कीमत आजतक उनके परिवारवाले भुगत रहे हैं. सात साल से सौरव और उनके भाई अपने पिता की खोज कर रहे हैं. 

आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर?
 

सौरव के भाई ने केबीसी के सेट पर बताया कि वो अपने पिता के लिए मंदिर, मस्जिद, मौलाना, ज्योतिषी हर जगह जा चुके हैं. सौरव और उनके भाई अपने दर्द को बताते हुए अमिताभ बच्चन के सामने भावुक हुए. ये दर्दभरी कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चन की आंखों में भी आंसू थे.

Advertisement

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan's drug case live updates: आर्यन खान को जेल या बेल? बॉम्बे हाई कोर्ट में आज सुनवाई
 

दोनों भाइयों की मदद करते हुए अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर उनके पिता से प्रार्थना करते हुए कि आप जहां कहीं भी हैं वापस घर आ जाइएं. जितनी भी धनराशि जो आपने वापस देनी थी वो आपके दोनों बेटे चुका सकते हैं. हॉटसीट पर बैठे सौरव 14वें प्रशन तक पहुंच गए हैं. वे 50 लाख के सवाल का जवाब देंगे.

 

Advertisement
Advertisement