कौन बनेगा करोड़पति 13 के पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट साहिल अहिरवार ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए एक करोड़ की धनराशि जीत ली है. साहिल ने एक तरफ अपने बेहतरीन गेम से अमिताभ बच्चन को इ्रपेस किया तो दूसरी तरफ उनकी बातों ने भी अमिताभ समेत दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस बीच साहिल ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बारे में अमिताभ से कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब खुद तापसी ने ट्वीट कर दिया है.
बिग बी से साहिल ने पूछा ये
साहिल अहिरवार ने अपने पसंदीदा कलाकार का नाम पूछे जाने पर तापसी पन्नू का नाम लिया. उन्होंने कहा- 'जो एक्ट्रेस मेरी क्रश, लव सब कुछ हैं वो तापसी पन्नू हैं.' आगे वे बिग बी से पूछते हैं- सर आप तो अंदर की बात जानते होंगे, क्योंकि उन्होंने आपके साथ मूवीज में काम किया है, उनको खाने में क्या पसंद है.' साहिल की यह बात सुन अमिताभ का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है. वे कहते हैं- ये हमको नहीं मालूम कि उनको क्या पसंद है लेकिन इतना जानता हूं कि उनको खाना बहुत पसंद है.
साहिल यहीं नहीं रुकते, वे आगे पूछते हैं- किस टाइप का खाना पसंद है. इसपर बिग बी हंसते हुए अपनी कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- ऐ भाईसाब, ये हॉटसीट नहीं है, वो है. साहिल की इस उत्साकुता पर ऑडियंस की हंसी भी छूट जाती है.
BB 15: जब Karan Kundra ने कंटेस्टेंट को मारा थप्पड़, Pratik Sehajpal की बहन ने शेयर किया वीडियो
Sahil mujhe chole bhature sabse zyada pasand hai, kabhi miloge toh zaroor saath khayenge! Filhaal 7 crore tak pohochne ke liye bohot mubarakbaad 🙏🏽👏🏾 https://t.co/NDLcZxSalz
— taapsee pannu (@taapsee) October 20, 2021
तापसी ने साहिल के सवाल का दिया जवाब
अमिताभ ने भले ही साहिल के सवालों का जवाब नहीं दिया, पर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जरूर दे दिया है. तापसी ने ट्वीट किया- 'साहिल मुझे छोले-भटूरे सबसे ज्यादा पसंद है, कभी मिलोगे तो जरूर खाएंगे! फिलहाल 7 करोड़ तक पहुंचने के लिए बहुत मुबारकबाद.'
Urfi Javed: उर्फी जावेद ने पहनी 'अजीब' स्लिप ड्रेस, यूजर्स बोले- यह कपड़े ही क्यों पहनती है यार?
साहिल को है तापसी के कॉल का इंतजार
तापसी का जवाब पाकर साहिल की बांछे खिल गई हैं. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है उन्होंने मुझे केबीसी में देखा. मैं बस उनके कॉल का इंतजार कर रहा हूं ताकि हम साथ में छोले-भटूरे खा सकें. वे बहुत अच्छी इंसान हैं. उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया है. भविष्य में मैं इसे फ्रेम करके रखूंगा.'