दिल्ली के दो भाइयों ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में सभी सवालों का जवाब देकर 7 करोड़ रुपए जीत लिए हैं. पहली बार किसी ने इस शो में 7 करोड़ की प्राइज मनी जीती है. दिल्ली के रहने वाले अचिन और सार्थक ने चारों लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए सारे सवालों का सही जवाब दे कर इतिहास रच दिया.
अचिन एक मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव हैं जबकि सार्थक पढ़ाई कर रहे हैं. अचिन ने बताया कि वो पिछले 10 साल से इस शो में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हर बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में इशारा किया था.
बच्चन ने लिखा था, 'आज रात केबीसी में अदभुत कुशाग्रता और प्रतिभा का खेल देखने को मिलेगा. फिलहाल मुझे इतना ही कहने की इजाजत है.' हालांकि शो के प्रसारण के बाद अमिताभ ने विजेताओं की तस्वीर ट्वीट की और लिखा केबीसी की खूबसूरती और उत्तेजना इसके चरम पर है.
अमिताभ 14 सालों से केबीसी के होस्ट है. भारतीय टेलीविजन में इतिहास रचने वाले इस शो को अमिताभ के दिल के काफी करीब माना जाता है. केबीसी के प्रोडूयसर सिद्धार्थ बसु ने कहा कि जैकपॉट की जीत एक ऐतिहासिक लम्हा है. हमें इस पल का इंतजार हमेशा से था. हमारे यहां सार्थक और अचिन जैसे प्रतिभाशाली लोग हैं, ये देख कर खुशी होती है.