कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार के एपिसोड में हॉटसीट पर पहुंचीं छत्तीसगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अंकिता. उन्होंने बहुत समझदारी से खेलते हुए 10 हजार और 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार कर लिया. अंकिता जब 12 लाख 50 हजार के पड़ाव पर पहुंचीं तब तक उनकी सारी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं.
हालांकि उन्होंने बहुत समझदारी के साथ सवाल का जवाब दिया और 25 लाख के सवाल पर पहुंच गईं. अंकिता के सामने अमिताभ बच्चन ने 25 लाख का ये सवाल रखा- भारत में एफ-16 फॉल्कन लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले भारतीय गैरफौजी व्यक्ति यानी सिविलियन कौन थे?
अंकिता इस सवाल पर थोड़ी चकराईं लेकिन ऑप्शन्स मिलने पर धीरे-धीरे उन्हें कुछ संभावनाएं लगने लगीं. अमिताभ ने इस सवाल के जवाब के लिए अंकिता को चार विकल्प दिए थे. A.जेआरडी टाटा B.रतन टाटा C.राजीव गांधी D.राजेश पायलट. अंकिता इस सवाल का जवाब काफी देर तक सोचती रहीं लेकिन वह इस सवाल के जवाब को लेकर आश्वस्त नहीं थीं.
क्या था सवाल का सही जवाब?
काफी सोचने के बाद अंकिता ने खेल को यहीं क्विट करने का फैसला किया. अंकिता ने खेल को छोड़ने से पहले ऑप्शन बी यानि रतन टाटा को गेस किया. हालांकि उस वक्त उन्हें काफी पछतावा हुआ जब उन्हें पता चला कि जिस विकल्प के बारे में वह विचार कर रहे थे वही सही विकल्प था. बहरहाल अंकिता 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि लेकर घर गईं.
ये भी पढ़ें-