Kaun Banega Crorepati 13: जॉन अब्राहम और दिव्या कुमार खोसला की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज हो चुकी है. दोनों ही स्टार्स ने केबीसी के मंच पर फिल्म का प्रमोशन किया. सवाल जवाब के इस खेल में जॉन अब्राहम और दिव्या कुमार खोसला बच्चन साहब के साथ खूब मस्ती करते भी दिखे. जॉन और दिव्या के आने से शो का माहौल खुशनुमा बन चुका था. पर इसी बीच केबीसी के सेट पर एक ऐसा मोड़ आया, जब शो पर सन्नाटा पसरा था.
क्यों हुई जॉन की आंखें नम?
अब तक हमने जॉन अब्राहम को स्क्रीन पर कई किरदारों में देखा है. कभी वो पर्दे पर रोमांस करते दिखे. कभी हंसते हुए दिखे, तो कभी लड़ते हुए. कई बार उन्होंने अपने खतरनाक एक्शन सीन से सबको चौंकाया भी है. स्क्रीन पर उन्हें यूं मार-धाड़ करते देख कर कभी किसी ने सोचा नहीं था कि उनका एक इमोशनल साइड भी होगा. केबीसी के मंच पर वो जिस तरह भावुक हुए उसे देख कर फैंस भी इमोशनल हो गये थे.
BB15 Weekend ka Vaar: Salman Khan के टोकने पर भी चुप नहीं हुईं Tejasswi Prakash, की बहस, फिर हुआ ये
आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन के इन आंसुओं की वजह उनका गमभरा अतीत नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर हैं. जॉन केबीसी के मंच पर समीर वोहरा के कलोट एनिमल ट्रस्ट के लिये धनराशि जुटाने आये थे. शो के दौरान सोशल एक्टिविस्ट समीर वोहरा का एक वीडियो दिखाया जाता है. इस वीडियो में समीर जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता की बात करते हैं. पशुओं पर हुए अत्याचार के बारे में जानने के बाद जॉन की आंखों से आंसू छलक जाते हैं.
संजीदा शेख से उर्फी जावेद तक, रिवीलिंग ड्रेस पहनने को लेकर जब ट्रोल हुईं ये टीवी एक्ट्रेसेज
बिग बी ने दिया पानी
केबीसी खेलने आये जॉन शो पर इतना भावुक हुए कि बिग बी को अपनी सीट से उठकर उन्हें पानी के लिये पूछना पड़ा. बच्चन साहब ने उन्हें आंसू पोछने के लिये टिशू पेपर भी दिये. शो में जॉन के साथ दिव्या कुमार खोसला और निखिल अडवाणी भी आये थे. दोनों ही अपने को-स्टार जॉन को संभालते हुए दिखाई दिये.
फिल्मों में अपना धाकड़ अंदाज दिखाने वाले जॉन बाहर से एकदम नारियल जैसे सख्त दिखते हैं, लेकिन वो अंदर से उतने ही नरम हैं.