scorecardresearch
 

घर में इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं अमिताभ बच्चन, KBC में बताई वजह

अमिताभ बच्चन ने पवन कुमार नाई से पूछा कि इंटरनेट की स्पीड इतनी स्लो क्यों होती है तो पवन ने बताया कि हम स्पीड पूरी देते हैं. इसके बाद शो का माहौल एकदम हल्का हो गया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति में पवन कुमार नाई हॉटसीट पर पहुंचे. पवन कुमार राजस्थान के चुरू से आए थे. वह इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर हैं. उन्होंने शो में बताया कि वह ज्यादा धनराशि जीतकर अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं.

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर पहुंचने वाले कंटेस्टेंट से बातचीत करते हैं. अमिताभ बच्चन ने पवन कुमार नाई से कई सवाल किए, लेकिन ये सवाल और इसके जवाब इंटरनेट से जुड़े हुए थे. अमिताभ बच्चन ने पवन कुमार नाई से पूछा कि इंटरनेट की स्पीड इतनी स्लो क्यों होती है तो पवन ने बताया कि हम स्पीड पूरी देते हैं. इसके बाद शो का माहौल एकदम हल्का हो गया है.

पवन कुमार नाई ने कौन से सवाल पर छोड़ा गेम?

बिग बी ने बताया कि उनके घर में 60mbps का इंटरनेट पैकेज होता है, लेकिन उसकी स्पीड वही 2mbps आती है. पवन कुमार नाई ने कहा कि अगर आपको ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड चाहिए तो आपको नेट बूस्टर लगाना होगा. अमिताभ ने बताया कि इंटरनेट की इतनी खराब स्थिति है कि जैसे ही कोई फिल्म देखने लगो तो अचानक नेट रुक जाता है वो भी तब जब मूवी इंटरेस्टिंग होती है. अमिताभ ने पवन कुमार नाई से ये भी पूछा कि राउटर रीस्टार्ट करने से सही कैसे हो जाता है. पवन ने बताया कि लंबे समय से राउटर जब चल रहा होता है तो वो हैंग हो जाता है. रीस्टार्ट करने से फिर वो सही हो जाता है.

Advertisement

पवन कुमार नाई शो से 6 लाख 40 हजार रुपए की राशि जीतकर गए. 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया. अब आपको बताते हैं कि वो कौन सा सवाल था जिसका उत्तर पवन नहीं दे पाए- वाल्मीकि रामयाण के अनुसार कौन राम-लक्ष्मण से मिलने के बाद अपनी सजाई चिता पर लेटकर स्वर्ग सिधार गया.

ऑप्शन- A. संपाती, B.कबंध, C.मतंग, D.शबरी

इस सवाल का सही जवाब D. शबरी था, लेकिन पवन कुमार ने इसका जवाब A. संपाती दिया था. अगर पवन कुमार गेम खेलते तो हार जाते. सही जवाब नहीं पता होने के कारण उन्होंने गेम पहले ही क्विट कर दिया था.

Advertisement
Advertisement