scorecardresearch
 

केबीसी: कंटेस्टेंट ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा खेल, क्या आपको पता है जवाब?

सवाल का जवाब कंटेस्टेंट दीप ज्योति को नहीं पता था तो उन्होंने यहीं क्विट करने का फैसला किया. क्योंकि यहां हारते ही दीप ज्योति 3,20,000 की राशि पर आ जातीं. क्विट करने के बाद दीप ज्योति 25 लाख रुपए की राशि के साथ लौट गईं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में झारखंड की दीप ज्योति पहुंचीं. दीप ज्योति अपनी पढ़ाई करने के साथ साथ स्कूल में एबैकस भी पढ़ाती हैं. दीप ज्योति ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनका परिवार कितनी कठिन परिस्थितियों से गुजरा है. दीप ज्योति के परिश्रम को देखते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी भावुक नजर आए.

दीप ज्योति ने बताया कि अगर वो केबीसी से अच्छे पैसे जीतने में कामयाब हुई तो वह इससे अपनी मां के लिए नया घर लेंगी. दीप ज्योति ने केबीसी में 25 लाख रुपए राशि जीती है. 25 लाख रुपए के लिए उनसे सवाल पूछा गया था- इनमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का अविष्कार किया, जो पहला इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड उपकरणों में से एक था?

इसके चार ऑप्शन थे- A. सबीर भाटिया, B. नंदन नीलेकणि, C. सैम पित्रोदा, D. विनोद खोसला... इसका दीप ज्योति को सही जवाब नहीं पता था. उन्होंने गैस वर्क करते हुए C. सैम पित्रोदा के साथ जाने का फैसला किया और यह सही निकला. सवाल का सही जवाब देते ही दीप ज्योति 25 लाख रुपए जीत गईं.

Advertisement

अब उनके सामने 50 लाख रुपए के लिए सवाल प्रस्तुत किया गया. सवाल था- जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा द्वारा परिकल्पित भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के पहले भारतीय निदेशक कौन थे? ऑप्शन थे- A. दोराबजी टाटा, B.सीवी रमन, C. होमी जहांगीर भाभा, D. सतीश धवन

इस सवाल का जवाब दीप ज्योति को नहीं पता था तो उन्होंने यहीं क्विट करने का फैसला किया. क्योंकि यहां हारते ही दीप ज्योति 3,20,000 की राशि पर आ जातीं. क्विट करने के बाद दीप ज्योति 25 लाख रुपए की राशि के साथ लौट गईं. दीप ज्योति से गेम क्विट करने के बाद जब सवाल का उत्तर पूछा गया तो उन्होंने D. सतीश धवन को चुना. जबकि इसका सही जवाब B. सीवी रमन था.

Advertisement
Advertisement