scorecardresearch
 

Bigg Boss 9: मिडवीक एविक्शन में कीथ सिक्वेरा घर से बाहर!

कलर्स चैनल का सबसे लेकप्रिय और सलमान खान की होस्टिंग वाला शो 'बिग बॉस डबल ट्रबल' अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

Advertisement
X
कीथ
कीथ

Advertisement

बिग बॉस के घर में आखिरी हफ्ता चल रहा है और कई तरह के ट्विस्ट नजर आ रहे हैं. हाल ही में प्रिया मलिक को फिनाले में पहुंचने के बाद जनता के वोट के आधार पर घर से बाहर होना पड़ा था. उसके बाद फिर घर में प्रिंस, ऋषभ, मंदाना, रॉशेल और कीथ बचे थे. लेकिन अभी एक मिडवीक एविक्शन बाकी था.

अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो मिडवीक एविक्शन में कीथ घर से बाहर हो गए हैं. कीथ को जनता के वोट के आधार पर घर से बाहर होना पड़ेगा. उन्हें यह बुरा फैसला आधी रात के समय सुनाया जाएगा.

वैसे भी वह शो में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. यानी आखिरी हफ्ते में रॉशेल के लिए यह जोर का झटका है. अब घर में बचे हैं तो प्रिंस, रॉशे, मंदाना और ऋषभ . यह सब आज रात को आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement