एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब करिश्मा ने बाथरोब में कुछ फोटोज शेयर की हैं. बाथरोब में करिश्मा ने केंडिड पोज दिए. इन तस्वीरों में करिश्मा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
काला चश्मा लगाए, सिर पर टॉबेल बांधे करिश्मा लिपस्टिक लगाते हुए पोज दे रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा- लेकिन पहले लिपस्टिक...#mood #love #makeup #boss #potd.
खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर हैं करिश्मा
बता दें कि करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता हैं. शो का 10वां सीजन काफी दिलचस्प रहा, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते इसे बीच में ही रोक दिया गया था. बाद में शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग की गई. एक स्टंट करने के दौरान करिश्मा तन्ना ने कहा था कि किसी लड़की के खतरों की खिलाड़ी की ट्रॉफी बहुत समय से नहीं जीती. वे ये ट्रॉफी जीतना चाहती हैं. और उनकी से इच्छा पूरी भी हो गई.
फ्लेश में नजर आएंगी चक दे इंडिया की 'धाकड़ गर्ल', बताया कैसा रहा अनुभव
सुशांत केस: SC के फैसले पर बोली महाराष्ट्र सरकार- ना बिहार की जीत हुई और ना ही हमारी हार
एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में बड़ा नाम रही हैं. एक्ट्रेस नागिन 3 जैसे टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. वो नागिन के तीसरे सीजन में नजर आई थीं. हालांकि, शो में उनका रोल छोटा था, लेकिन रोल चाहे जितना भी उसमें करिश्मा को बेहद पसंद किया गया था. शो में करिश्मा नागरानी के रोल में थी. बाद में जिसे सुरभि ज्योति ने निभाया था. बता दें कि करिश्मा बिग बॉस, कयामत की रात, नच बलिए जैसे शोज में दिख चुकी हैं.