खतरों के खिलाड़ी 11 शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस हफ्ते शो का सेमी-फिनाले एपिसोड चल रहा है, जिसमें डबल एलिमिनेशन होने वाला है. शनिवार के एपिसोड में फिनाले से एक कदम पहले शो के बेस्ट परफॉर्मर में से एक अभिनव शुक्ला बाहर हो गए हैं. वहीं आज रविवार के एपिसोड में भी एक कंटेस्टेंट का सफर शो में खत्म हो जाएगा.
विशाल- श्वेता के साथ करना था अभिनव को एलिमिनेशन स्टंट
अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह स्टंट हारने की वजह से एलिमिनेशन राउंड में पहुंचे थे, जहां तीनों के बीच फेस ऑफ हुआ. एलिमिनेशन राउंड में तीनों कंटेस्टेंट्स को ऊंचाई से बॉल्स को बास्केट में डालना था. तीनों में से कोई भी बॉल को बास्केट में नहीं डाल पाया. हालांकि, अभिनव आखिरी बॉल फेंकने से पहले ही गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें शो से एलिमिनेट होना पड़ा. बता दें कि अभिनव के बाद आज एक और कंटेस्टेंट का सफर शो में खत्म हो जाएगा.
अभिनव शुक्ला की परफॉर्मेंस से खुश फैंस
फिनाले के इतने करीब आकर अभिनव के शो से बाहर होने पर फैंस दुखी हैं और शो में उनकी शानदार परफॉर्मेंस से खुश भी हैं. फैंस अभिनव को ऑल राउंडर बता रहे हैं और सभी तरह के स्टंट करने के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. कई फैंस अभिनव को शो का रियल विनर मानते हैं.
बिकिनी में सनी लियोनी की सिजलिंग लुक, लिखा-'स्वर्ग में एक और दिन'
अभिनव के लिए एक यूजर ने लिखा, "वो कंटेस्टेंट जिसने हर तरह का स्टंट किया. अभिनव आप ऑल राउंडर हैं. जंगल बॉय हमें आप पर गर्व है."
The contestant who has performed all types of stunts. You are all rounder Abhinav. We are so proud of you jungle boy😍#AbhinavShukla #KKK11 #KhatronKeKhiladi11
— Faiza (@Faiza82842417) September 11, 2021
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "एलिमिनेशन में तीनों कंटेस्टेंट्स में से अभिनव शुक्ला बेस्ट थे. ये सिर्फ बेड लक था. वो टॉप में होना डिजर्व करते थे."
#abhinavshukla was d best among d three in the elimination stunt. It was just bad luck. He deserved to be in top 5. #kkk11
— Anu (@morning_dew22) September 11, 2021
यहां देखें अभिनव की तारीफ में यूजर्स क्या कह रहे हैं-
2day #KKK11 ends for me may Dbest person wins
— Sunshine Baby (@HopefulMinion) September 11, 2021
My favorite was #AbhinavShukla
Somehow I wished what he couldn't get in BB he would get in #KKK11 but luck was not in your favor 2day but it's OK
Life Goes On
U r already a winner for us
CHAMPION ABHINAV SHUKLA
So its end of #KKK11 for me .#AbhinavShukla #AbhiArmy #RealWinner
— Abhinav Shukla fc♠️ (@Abhinav_Era) September 11, 2021
We loved your super amazing journey Abhinav @ashukla09 You made this journey so memorable for us also. Thankyou for everything jungle boy ❤❤#AbhinavShukla #AbhiArmy#KKK11
— Aahana Sharma (@AahanaS28747472) September 11, 2021
Honestly even though being a #RahulVaidya fan I still didn't understand the elimination of #abhinavShukla that stunt was not completed by anyone. So, technically no one should be eliminated. Felt bad for him. Rangu not done 👎
— Aashu Singh🪔 (HBD RKVIANS KI DUNIYA RKV ❤ 🎂) (@Aashu18857030) September 11, 2021
Hey @ashukla09 !
— 👑MARYAM👑 (@PrincessSam26) September 11, 2021
This #KKK11 journey of yours changed many people's perspective towards you !
U did a great job !
And hamesha khush rho with rubi and God Bless 🙌 #RKVians #RahulVaidya #AbhinavShukla #RubinaDilaik