scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 11: लाल साड़ी में खूबसूरत दिखीं दिव्यांका, अभिनव शुक्ला ने खींची फोटोज

कंटेस्टेंट्स केप टाउन में पहुंच चुके हैं और गेम के शुरू होने से पहले मौज-मस्ती में व्यस्त हैं. हाल ही में कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें कंटेस्टेंट साथ में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान देखा जा सकता है कि कैसे अभिनव शुक्ला, दिव्यांका की फोटोज लेते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

कोरोना काल के बीच लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए नया टीवी शो दस्तक देने जा रहा है. टीवी का पॉपुलर गेम शो खतरों के खिलाड़ी अपने 11वें सीजन के साथ मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है. शो की शूटिंग मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के केप टाउन में होगी. कंटेस्टेंट्स केप टाउन में पहुंच चुके हैं और गेम के शुरू होने से पहले मौज-मस्ती में व्यस्त हैं. हाल ही में कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें कंटेस्टेंट साथ में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान देखा जा सकता है कि कैसे अभिनव शुक्ला, दिव्यांका की फोटोज लेते नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

खबरी ने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ वीडियो डाले हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स कैसे अलग-अलग तरह से मस्ती कर रहे हैं. जहां एक तरफ दिव्यांका त्रिपाठी लाल साड़ी में सूरज हुआ मध्यम गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं वहीं अभिनव शुक्ला उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर रहे हैं. आस्था गिल इसका वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. वे इस बारे में भी बता रही हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrkhabri (@mrkhabri)

प्रियंका चोपड़ा की जैकेट पर मां काली का चेहरा, वायरल हुई तस्वीर

लाल साड़ी में छाया दिव्यांका का अंदाज

बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. वे जहां भी जाती हैं अपने जलवे बिखेरती नजर आती हैं. एक्ट्रेस लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और पोज दे रही हैं. वहीं अभिनव शुक्ला एक्ट्रेस दिव्यांका की फोटो खींचते नजर आ रहे हैं. कई सारे कंटेस्टेंट्स ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तो इस मस्ती भरे पलों की फोटोज शेयर भी कर दी हैं. इसमें सना मकबूल व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement

 


एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से क्यों बेटे को छीन रहे थे अभिनव? एक्टर ने खोले कई सीक्रेट

ये कंटेस्टेंट्स कर रहे पार्टिसिपेट- 

खतरों के खिलाड़ी साजन 11 में बिग बॉस का रीयूनियन देखने को मिलने वाला है. शो में राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसके अलावा इस सीजन आस्था गिल, सना मकबूल, वरुण सूद और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया नजर आएंगी. सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement