
सीरियल बालवीर में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का सेन इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं. अनुष्का, इस शो में हिस्सा लेने वाली सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. इन दिनों खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है. अनुष्का सेन के अलावा शो के अन्य कंटेस्टेंट भी वहां मौजूद हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़िया बॉन्ड देखने को मिला रहा है.
अनुष्का सेन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
श्वेता तिवारी से लेकर अर्जुन बिजलानी, सौरभ राज जैन, राहुल वैद्य और अन्य अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट दे रहे हैं. अनुष्का सेन भी इसमें पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपनी को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर कर दोबारा उनके साथ काम करने की खुशी जताई है. इसके अलावा उन्होंने श्वेता संग लेटेस्ट फोटो भी पोस्ट की हैं.
सीरियल बालवीर में अनुष्का सेन और श्वेता तिवारी ने साथ में काम किया था. अनुष्का, श्वेता को दीदी कहकर बुलाती हैं. ऐसे में उन्होंने बालवीर के सेट्स पर खिंचवाई एक फोटो को अपनी लेटेस्ट फोटो संग शेयर किया और लिखा- श्वेता तिवारी दीदी 2015 vs 2021, Wohooo.
29 Years of Jo Jeeta Wohi Sikandar: आयशा जुल्का ने क्यों पहनी थी लाल टोपी, बताई वजह
श्वेता ने की अनुष्का की तारीफ
इसके अलावा साउथ अफ्रीका में श्वेता तिवारी संग खिंचवाई फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का सेन ने लिखा, 'लंबे समय बाद आपसे मिलकर और आपके साथ काम करके मैं बहुत खुश हूं. आप एक बेहद प्यारी और विनम्र शख्सियत हैं. बालवीर के बाद हम फिर खतरों के खिलाड़ी 11 में एक साथ हैं. अनुष्का के इस प्यारे पोस्ट पर श्वेता ने कमेंट किया, 'तुम बेहद टैलेंटेड और बहादुर हो...तू मेरा छोटा पैकेट बड़ा धमाका है.'
मालूम हो कि श्वेता तिवारी और अनुष्का सेन की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सीरियल बालवीर की बात करें तो इसमें श्वेता तिवारी एक महाभस्म परी का निगेटिव रोल निभाया था और अनुष्का सेन लीड रोल में थीं. वहीं खतरों के खिलाड़ी 11 की बात करें तो इसमें श्वेता तिवारी और अनुष्का सेन के अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, सौरभ जैन, अनुष्का सेन, महक चहल, आस्था गिल, निक्की तंबोली नजर आने वाले हैं.