scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी 11: सौरभ राज जैन के एलिमिनेशन पर ट्रोल अर्जुन बिजलानी, देेने लगे सफाई

सौरभ के जाने से उनके चाहने वाले अब काफी निराश हो गए हैं. ऐसे में उनक गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दिया. असल में दर्शकों की नाराजगी एक्टर अर्जुन बिजलानी से थी. अर्जुन ने अपने K मेडल की पावर का इस्तेमाल कर शो में खुद को एलिमिनेशन से बचा लिया और सौरभ राज जैन को इसके चलते शो से बाहर होना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अर्जुन बिजलानी को खूब खरी-खरी सुनाई थी. अब अर्जुन ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी 
अर्जुन बिजलानी 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन बिजलानी हुए थे ट्रोल
  • सौरभ के एलिमिनेट होने पर फूटा था फैंस का गुस्सा
  • अर्जुन ने दिया अपना रिएक्शन

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' नए जोश और नए स्टंट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस बार शो में टीवी की कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है. दर्शक खतरों के खिलाड़ी 11 को पुरे उत्साह के साथ देख रहे है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा भी लगातार हो रही है. इस वीकेंड एक्टर सौरभ राज जैन को शो से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार इस बारे में बात हो रही है. 

Advertisement

अर्जुन ने दर्शक हुए नाराज

सौरभ के जाने से उनके चाहने वाले अब काफी निराश हो गए हैं. ऐसे में उनक गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दिया. असल में दर्शकों की नाराजगी एक्टर अर्जुन बिजलानी से थी. अर्जुन ने अपने K मेडल की पावर का इस्तेमाल कर शो में खुद को एलिमिनेशन से बचा लिया और सौरभ राज जैन को इसके चलते शो से बाहर होना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अर्जुन बिजलानी को खूब खरी-खरी सुनाई थी. अब अर्जुन ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. 

सौरभ के एलिमिनेशन पर बोले अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट किया कि उन्हें K मेडल एलिमिनेशन स्टंट से बचने के लिए दिया गया था और उसका सही इस्तेमाल उन्होंने किया है. अर्जुन ने लिखा, 'मैंने K मेडल जीता था ताकि मैं एलिमिनेशन स्टंट से बच सकूं. बाद में ट्विस्ट यह था कि मुझे किसी और चुनना है. जब सौरभ एलिमिनेट हुए तो मुझे पता था कि बहुत से लोगों को यह सही नहीं लगेगा. मैं भी चाहता हूं कि काश वो बाहर ना हुए होते.लेकिन हां सभी को अपनी सोच का हक है.'

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11 का शॉकिंग एलिमिनेशन, सौरभ राज जैन के बाहर होने पर अर्जुन बिजलानी हुए ट्रोल

श्वेता-अभिनव ने भी जताई थी नाराजगी

बता दें कि 1 अगस्त के एपिसोड में टास्क हारने वाले कंटेस्टेंट्स को फियर फंदा मिला. इन कंटेस्टेंट्स को एक और टास्क दिया गया और जो भी इसमें हारता वह सीधा एलिमिनेशन राउंड में पहुंचता. एलिमिनेशन टास्क में अर्जुन बिजलानी और महक चहल पहुंचे. अर्जुन ने अपने K मेडल की पावर का यहां इस्तेमाल कर लिया. इस पावर के तहत वह किसी भी टास्क में अपनी जगह किसी दूसरे कंटेस्टेंट को भेज सकते थे.

ऐसे में उन्होंने एलिमिनेशन टास्क के लिए सौरभ का नाम लिया. अर्जुन के इस फैसले से अभिनव शुक्ला और श्वेता तिवारी काफी नाराज थे. वहीं सौरभ को भी यही लग रहा था अर्जुन को इसमें उनकी जगह निक्की तंबोली का नाम लेना चाहिए था, जो बिना कोई भी टास्क किए इस खेल में आगे ही बढ़ती जा रही हैं. सौरभ के जाने से फैंस काफी मायूस हो गए थे. 

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement