खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स अभिनव शुक्ला प्राइवेट पर्सन हैं. बिग बॉस के घर में भी वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा ओपन होते नहीं दिखे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल चीज के बारे में बताया है. अभिनव ने बताया कि उन्हें Borderline Dyslexia है. इसकी वजह से उन्हें नंबर, आंकड़े याद रखने में दिक्कत होती है.
अभिनव शुक्ला ने शेयर की पोस्ट
अभिनव ने लिखा- ये बात पब्लिक में है कि मुझे Borderline Dyslexia है, इसलिए मैं अब इसे लेकर खुलकर बोल रहा हूं. ये किसी की गलती नहीं है, ना ही मेरी गलती. जैसा भी है ये है. मुझे इस बात को स्वीकार करने में दो दशक लग गए, अब मुझे नंबर या आंकड़े शर्मिदा नहीं करते. मैं डिफरेंटली एबल्ड हूं.
Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल ने 15 साल की उम्र में शुरू किया था करियर, करण जौहर से है पुराना रिश्ता
बिग बॉस में आते ही प्रतीक के रिलेशन का हुआ खुलासा, बताया क्यों पवित्रा से हुआ ब्रेकअप
आगे उन्होंने लिखा- हां, नंबर, अक्षर, शब्द मुझे उलझाते हैं. मुझे तारीखें, नाम, उन तारीखों का नामों से संबंध, याद रखने में दिक्कत होती है. लेकिन मैं Spatial Ability में असाधारण हूं. मुझे अपना सारा एक्स्ट्रा सामान अपनी कार की डिक्की में डालने के लिए कहें. मैं करूंगा. मैं कुछ चीजों में अच्छा हूं और कुछ में बुरा और उन्हें मैं सही करने के प्रोसेस में हूं.
क्या है डिस्लेक्सिया?
बता दें कि जिन लोगों को डिस्लेक्सिया होता है, उन्हें आमतौर पर शब्दों को सुनने और देखने-पढ़ने में मुश्किल होती है.
अभिनव शुक्ला की बात करें तो उनकी शादी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ हुई है. अभिनव ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था. शो में धीरे-धीरे वो उभरकर निकले थे. अब वो शो खतरों के खिलाड़ी 11 में हैं. यहां भी उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है.