scorecardresearch
 

अर्जुन बिजलानी के घर गणपति आरती, खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स हुए शामिल

अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर गणेश आरती का वीडियो शेयर किया है. जिसे साझा करते हुए अर्जुन बिजलानी ने बताया कि उस वक्त उनके घर में सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव वाइब्स थी. गणेश आरती के वीडियो में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य-दिशा परमार, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, सना मकबूल
अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, सना मकबूल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन बिजलानी के घर विराजे गणपति बप्पा
  • अर्जुन ने शेयर किया आरती का वीडियो
  • निक्की तंबोली, निया शर्मा आए नजर

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आ रहे हैं. शो में अर्जुन की अपने को-कंटेस्टेंट्स संग अच्छी पटती है. तभी तो अर्जुन अक्सर उनके साथ गेट-टुगेदर करते नजर आते हैं. अर्जुन बिजलानी के घर गणपति विराजे हैं. एक्टर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर खतरों के खिलाड़ी के अपने दोस्तों को इनवाइट किया.

Advertisement

अर्जुन बिजलानी के घर विराजे बप्पा, शेयर किया आरती का वीडियो

अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर गणेश आरती का वीडियो शेयर किया है. जिसे साझा करते हुए अर्जुन बिजलानी ने बताया कि उस वक्त उनके घर में सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव वाइब्स थी. गणेश आरती के वीडियो में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य-दिशा परमार, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल नजर आ रहे हैं.

BB OTT: शमिता शेट्टी पर काम्या पंजाबी का तंज, बताया क्यों राकेश बापत नहीं हैं उनके लिए सही मैच
 

इनके अलावा अर्जुन बिजलानी की खास दोस्त निया शर्मा भी गणेश आरती का हिस्सा बनीं. हमेशा की तरह निया शर्मा यहां भी स्टनिंग लुक में दिखीं. निया ने व्हाइट सूट के साथ रेड दुपट्टा कैरी किया था. अदा खान भी अर्जुन बिजलानी के घर पहुंची थीं.

'सिवाय SRK' डिज्नी हॉटस्टार पर बॉलीवुड के बड़े सितारे, सोच में पड़े शाहरुख अब क्या करेंगे?
 

Advertisement

अर्जुन बिजलानी के इस वीडियो पर पार्थ समथान, निक्की तंबोली, निया शर्मा ने कमेंट किया है. निक्की ने लिखा कि उन्हें काफी सारी पॉजिटिविटी मिली, वहीं निया ने इसे बेस्ट वाइब्स बताया है. अर्जुन बिजलानी ने इंस्टा पर अपने घर विराजे गणपति बप्पा की फोटो भी शेयर की है. जिसमें वे अपने बेटे और पत्नी संग नजर आते हैं. अर्जुन के घर पर हर साल गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया जाता है.

Advertisement
Advertisement