डायरेक्टर रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में डबल एलिमिनेशन हुआ. शो से विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली बाहर हो गए हैं. दोनों ने पार्टनर स्टंट किया था. उन्हें सामने अभिनव और राहुल थे और वो दोनों 10 सेकंड से स्टंट जीत गए.
इन स्टार्स की बनीं जोड़ी
सारे स्टंट पार्टनर में हुए थे. अभिनव-राहुल, निक्की और विशाल, सना-अनुष्का और अर्जुन और श्वेता पार्टनर बने थे. शो में हुए पहले स्टंट में एक पार्टनर को हैंगिंग कंटेनर में लॉक्ड किया गया, वहीं दूसरे पार्टनर के पास उसकी चाबी थी. जब स्टंट शुरू हुआ तो कंटेनर पानी में डूबना शुरू हुआ और दूसरे पार्टनर को स्विम करके सही चाबी से कंटेनर को खोलना था. एक बार कंटेनर खुल जाएगा तो दोनों पार्टनर को स्विम करके एंड प्वॉइंट तक जाना था.
अर्जुन-श्वेता और अभिनव और राहुल ने ये स्टंट परफॉर्म किया. अर्जुन और श्वेता ये स्टंट जीत जाते हैं. वहीं राहुल और अभिनव स्टंट को अबॉर्ट कर देते हैं और उन्हें फियर फंदा मिल जाता है.
बेटों संग मालदीव से लौटे करीना कपूर खान-सैफ अली खान, जेह का क्यूट वीडियो वायरल
20 साल से दर्शकों का चहेता रहा है महानायक अमिताभ बच्चन का शो KBC, कंट्रोवर्सी का भी रहा हिस्सा
वहीं दूसरा स्टंट 15 मिनट का था, इसे हैंगिंग प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म किया था. जब एक बार स्टंट शुरू हुआ तो दोनों कंटेस्टेंट को प्लेटफॉर्म पर चलना था और ब्लॉक रोप की मदद से ब्रिज बनाना था. जैसे ही दोनों पार्टनर एंडप्वॉइंट पर पहुंचेंगे उन्हें वहां से जंप करना था. सना और अनुष्का ने स्टंट पूरा किया. वहीं निक्की और विशाल इसे 15 मिनट में पूरा नहीं कर पाए और उन्हें फियर फंदा मिला.
एलिमिनेशन स्टंट में अभिनव और राहुल, निक्की और विशाल पहुंचे. इस स्टंट में राहुल और अभिनव ने 10 सेकंड से निक्की और विशाल से स्टंट जीत लिया और इसी वजह से निक्की और विशाल को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.