scorecardresearch
 

KKK11: विशाल संग डेटिंग की खबरों पर सना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या लड़का-लड़की दोस्त नहीं हो सकते?

सना ने कहा, "एक लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं. हर बार डेटिंग के बारे में अटकलें क्यों लगाई जाती हैं? वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. कोई अर्जुन बिजलानी और मेरे बारे में क्यों बात नहीं करता है. मैं और अर्जुन बहुत ज्यादा अच्छे दोस्त हैं और अर्जुन के साथ मैंने कई सारी फोटोज भी पोस्ट की हैं. तो लोग उनके बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं, क्योंकि वो मैरिड हैं."

Advertisement
X
सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह
सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सना खतरों के खिलाड़ी से आउट हो गई हैं
  • विशाल संग सना की डेटिंग की खबरें हैं
  • अब सना ने विशाल संग दोस्ती पर चुप्पी तोड़ी है

खतरों के खिलाड़ी शो में शामिल होने के बाद से ही सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह की डेटिंग की खबरें जोरों पर हैं. शो के दौरान भी होस्ट रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स सना को विशाल के नाम से टीज करते हुए देखे गए हैं. वहीं केपटाउन में शो की शूटिंग पूरी करने के बाद दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था. 

Advertisement

विशाल संग दोस्ती पर सना ने कही ये बात

सना ने अब विशाल संग अपनी डेटिंग की खबरों पर बात की है. HT से बात करते हुए सना ने कहा, "मुझे नहीं पता कि डेटिंग की अफवाहें कैसे शुरू हुईं. लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं, इसलिए ये सब मायने नहीं रखता है. हम अपने बॉन्ड को लेकर काफी क्लियर हैं. इसलिए मैं इन सबका हम पर असर नहीं होने दूंगी."  सना ने यह भी कहा कि वो दोनों ही सिंगल हैं. इसलिए ये बात उन्हें ज्यादा परेशान नहीं कर रही हैं, क्योंकि दोनों के पास ही पार्टनर्स नहीं हैं. 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ पर बरसाया प्यार, गिफ्ट की अपनी Autographed बो टाई 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

BB OTT: प्रतीक संग नजदीकियों पर हुई ट्रोलिंग पर इमोशनल हुईं नेहा भसीन, लिखा- मेरा एक हिस्सा मरना चाहता था 

Advertisement

दोस्तों के टीज करने को सना ने बताया मस्ती
खतरों के खिलाड़ी 11 के कई कंटेस्टेंट्स सना और विशाल की फोटोज पर उन्हें एक दूसरे के नाम से अक्सर ही छेड़ते हुए दिखाई देते हैं. इस पर सना ने कहा- "उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. वो लोग सिर्फ मस्ती में हमारी खिंचाई करते हैं."  

सना ने आगे कहा कि कई बार लिंक-अप की खबरें उन्हें परेशान करती हैं. सना ने कहा, "एक लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं. हर बार डेटिंग के बारे में अटकलें क्यों लगाई जाती हैं? वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. कोई अर्जुन बिजलानी और मेरे बारे में क्यों बात नहीं करता है. मैं और अर्जुन बहुत ज्यादा अच्छे दोस्त हैं और अर्जुन के साथ मैंने कई सारी फोटोज भी पोस्ट की हैं. तो लोग उनके बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं, क्योंकि वो मैरिड हैं."

 

 

Advertisement
Advertisement