खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले वीकेंड चल रहा है. फिनाले टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स काफी जोश में नजर आए. सभी ने एक दूसरे को टास्क में कड़ी टक्कर दी. हालांकि, शो की सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक श्वेता तिवारी फिनाले वीकेंड में टास्क को अबॉर्ट करती हुई नजर आईं, वहीं राहुल वैद्य ने भी अपनी बैक इश्यू के चलते पहले टास्क को अबॉर्ट कर दिया.
फिनाले वीक में राहुल ने अबॉर्ट किया स्टंट
राहुल वैद्य को पहले टास्क में विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद के साथ कंपीट करना था. विशाल और वरुण ने अपने टास्क को काफी अच्छी तरह किया. लेकिन राहुल वैद्य ने टास्क करने से पहले ही हार मान ली और टास्क को अबॉर्ट कर दिया. रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स ने राहुल को काफी मोटिवेट करने की कोशिश भी की. हालांकि, राहुल का कहना था कि उनकी बैक ये स्टंट करने की उन्हें इजाजत नहीं देती है. टास्क न करने की वजह से राहुल सीधा एलिमिनेशन राउंड में पहुंचे.
इन्हें डेट कर रही हैं इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले, BF संग फोटो शेयर कर लिखा- मुझे तुमसे प्यार है
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ऑल ब्लैक लुक में मिरर सेल्फी, दिए जबरदस्त पोज
टास्क अबॉर्ट कर एलिमिनेशन राउंड में पहुंचीं श्वेता तिवारी
एलिमिनेशन राउंड में राहुल वैद्य को श्वेता तिवारी ने ज्वॉइन किया. फिनाले वीक में आकर श्वेता तिवारी भी स्टंट अबॉर्ट करती दिखीं. दरअसल, श्वेता को अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी के साथ टास्क में परफॉर्म करना था. ये स्टंट करंट पर बेस्ड था. श्वेता को सबसे आखिरी में स्टंट करने का मौका मिला था. हालांकि, वो स्टंट परफॉर्म करने से पहले ही अबॉर्ट करने का बोलती नजर आईं. लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स के समझाने के बाद श्वेता ने स्टंट परफॉर्म तो किया, लेकिन आधे स्टंट के बाद ही अबॉर्ट कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें एलिमिनेशन राउंड में आना पड़ा.
एलिमिनेट हुए राहुल वैद्य
एलिमिनेशन टास्क में श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. इस टास्क में दोनों कंटेस्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय तक प्लेन में बैठना था. इस स्टंट में श्वेता तिवारी ने ज्यादा देर तक प्लेन में बैठकर राहुल वैद्य को हरा दिया, जिसके चलते राहुल वैद्य को फिनाले वीक में शो से एलिमिनेट होना पड़ा.