scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी को मिला टॉप 3 फाइनलिस्ट! राहुल वैद्य लिस्ट में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कंटेस्टेंट्स शो से एलिमिनेट हो गए हैं और वापस अपने शहर जा चुके हैं. इसके अलावा खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूट‍िंग भी पूरी हो गई है. ऐसे में शो को अपने फाइनल‍िस्ट मिल गए हैं.

Advertisement
X
खतरों के ख‍िलाड़ी होस्ट रोहित शेट्टी
खतरों के ख‍िलाड़ी होस्ट रोहित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केपटाउन में हुई खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूट‍िंंग
  • शो को मिला टॉप 3 फाइनल‍िस्ट
  • ये हुए शो से एलिमिनेट

पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूट‍िंग केपटाउन में चल रही है. इस बार शो में एक से बढ़कर एक ख‍िलाड़ी शामिल हैं जो हर दिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. शो के प्रोमोज में भी डर, हिम्मत और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है. इस बीच अब शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम आ गए हैं. 

Advertisement

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कंटेस्टेंट्स शो से एलिमिनेट हो गए हैं और वापस अपने शहर जा चुके हैं. इसके अलावा खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूट‍िंग भी पूरी हो गई है. ऐसे में शो को अपने फाइनल‍िस्ट मिल गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो विशाल आद‍ित्य सिंह, राहुल वैद्य और वरुण सूद ने फाइनल‍िस्ट की लिस्ट में जगह बना ली है. इन तीनों के मुकाबले के बाद शो को अपना विनर मिल जाएगा. 

ये हुए एलिमिनेट 

वहीं सेमी-फाइनल‍िस्ट में राहुल वैद्य, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, विशाल आद‍ित्य सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी का नाम था. रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन और दिव्यांका शो से एल‍िमिनेट हो चुके हैं. कौन शो से बाहर हुआ और कौन है फाइनल‍िस्ट, इसका पता, बहुत जल्द शो के ऑन-एयर होने पर पता चलेगा. 

KKK11: दिव्यांका त्रिपाठी ने हाथ में लिया मगरमच्छ, प्रोमो देख उड़ जाएंगे होश

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर जख्मी हुए वरुण सूद, हॉस्पिटल में भर्ती

कब रिलीज होगा खतरों के ख‍िलाड़ी 11?  

मालूम हो खतरों के ख‍िलाड़ी 11 जुलाई के दूसरे हफ्ते प्रीमियर किया जाएगा. शो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए. शो में अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आद‍ित्य सिंह, अभ‍िनव शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबूल, निक्की तंबोली, सौरभ राज जैन, वरुण सूद और आस्था गिल थे. शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इन सभी के रोमांचक और खतरनाक चुनौतियों को फैंस स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement