टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी सबको पीछे छोड़ते हुए खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर बन गए हैं. अर्जुन को एक शानदार ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये और एक कार भी मिली है. अर्जुन अपनी जीत से काफी खुश हैं. लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट्स के फैंस अर्जुन की जीत को फिक्स्ड बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, अर्जुन के साथ फिनाले स्टंट में विशाल आदित्य सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी पहुंचे थे. विशाल ने तो स्टंट अबॉर्ट कर दिया था. लेकिन दिव्यांका ने अर्जुन को स्टंट में कड़ी टक्कर दी. दिव्यांका और अर्जुन के बीच सिर्फ 20 सेकेंड का फर्क था. दिव्यांका के फैन्स को लगता है कि वो शो जीतना ज्यादा डिजर्व करती हैं. शो जीतने पर हो रही ट्रोलिंग पर अर्जुन ने दुख जताया है.
ट्रोल होने पर अर्जुन ने कही ये बात
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है. ये शो इस चीज पर बेस्ड नहीं है कि चैनल किसे अहमियत देता है. ये इस बात पर बेस्ड है कि कौन स्टंट जल्दी परफॉर्म करता है. फिनाले का स्टंट मैंने ज्यादा जल्दी किया था. कुछ दूसरे स्टंट्स दिव्यांका ने जल्दी किए थे."
अर्जुन ने आगे कहा- "उस दिन मैं ज्यादा अच्छा था. चैनल स्टंट नहीं कर रहा था. लोग जब एक बार देखेंगे तो उन्हें अंदाजा होगा कि ये मुश्किल स्टंट था और दिव्यांका कुछ देर नेट में फंस गई थी. जिसने भी स्टंट देखा वो ये जानता था कि मैंने जल्दी किया है."
Urfi Javed की बैकलेस ड्रेस में दिखे पीठ पर निशान, लिखा- एडिट कर सकती थी लेकिन...
डॉटर्स डे पर हिना खान ने पिता को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, लिखा इमोशनल नोट
अर्जुन ने कहा कि वो जानते हैं कि वो लोगों की सोच को नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो उन लोगों के बारे में चिंतित नहीं हैं जो लोगों पर शक करते हैं. वो सिर्फ उन लोगों के बारे में सोच रहे हैं जो उनके साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अर्जुन ने रोहित शेट्टी के लिए कही ये बात
रोहित सर एक बहुत ईमानदार इंसान हैं. वो सेफ्टी और हर चीज को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं. उनके होते हुए चीटिंग करना मुमकिन ही नहीं है. लोगों को भी यह बात समझना चाहिए. लेकिन लोग होस्ट को भी बायस्ड कह रहे हैं तो इसमें कोई क्या कर सकता है.