scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी संग अर्जुन बिजलानी ने शेयर कीं स्पेशल फोटोज, बेटे के Daring पोज देख फैंस हैरान

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ट्रॉफी संग कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अर्जुन की पत्नी ट्रॉफी के साथ हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रही हैं. अर्जुन की पत्नी उनकी जीत से बेहद खुश और एक्साइटिंग लग रही हैं. वहीं अर्जुन के बेटे अयान दीवार पर बैलेंस बनाकर मुश्किल पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन के बेटे का मुश्किल पोज देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी फैमिली के साथ
अर्जुन बिजलानी फैमिली के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन बिजलानी बने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर
  • अर्जुन ने फैमिली संग शेयर कीं स्पेशल फोटोज
  • अर्जुन के बेटे ने दिए जबरदस्त पोज

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों  सेलिब्रेशन मूड में हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी जीतने के बाद अर्जुन की खुशी का ठिकाना नहीं है. अर्जुन की जीत से उनकी फैमिली भी बेहद खुश है. अब अर्जुन ने अपनी ट्रॉफी संग कुछ दिलचस्प फैमिली फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके बेटे अयान और पत्नी के खास पोज देखते ही बनते हैं. 

Advertisement

अर्जुन ने फैमिली को दिया जीत का क्रेडिट

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ट्रॉफी संग कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अर्जुन की पत्नी ट्रॉफी के साथ हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रही हैं. अर्जुन की पत्नी उनकी जीत से बेहद खुश और एक्साइटिंग लग रही हैं. वहीं अर्जुन के बेटे अयान दीवार पर बैलेंस बनाकर मुश्किल पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन के बेटे का मुश्किल पोज देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं.

अपनी जीत की खुशी में फैमिली और ट्रॉफी संग स्पेशल फोटोज शेयर करते हुए अर्जुन ने अपनी जीत का क्रेडिट भी अपनी पत्नी और बेटे को दिया है. अर्जुन ने फोटोज के साथ खास कैप्शन लिखा, "मेरी स्ट्रेंथ यहां से आती है. आप लोगों के बिना ये मुमकिन नहीं हो पाता. प्यार प्यार प्यार. बीवी से डर लगता है और बेटा डेयरिंग है, तो ट्रॉफी तो आनी थी." 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11 का फिक्स्ड विनर कहलाने से दुखी अर्जुन बिजलानी, बोले- चीटिंग करना मुमकिन नहीं 

सुपर डांसर 4: हेमा मालिनी ने कंटेस्टेंट फ्लोरिना संग जमकर किया डांस, सिखाए अपने डांसिंग स्टेप्स 

अर्जुन को मिले 20 लाख रुपये और कार
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 जीतने पर अर्जुन बिजलानी को एक शानदार ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और एक चमचमाती हुई कार मिली है. जीतने के बाद अर्जुन अपने दोस्तों संग पार्टी करते हुए नजर आए. अर्जुन की जश्न की तस्वीरें इंटरनेट पर भी खूब वायरल हुई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement