scorecardresearch
 

बॉडी शेम करने वालों को 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- अंगूर खट्टे हैं...

ट्रोल करने वालों को अनेरी वजानी अक्सर कहती हैं कि अंगूर खट्टे हैं और उन्हें खुद को देखना चाहिए. अनेरी ने कहा कि हर किसी की बॉडी अलग होती है. अनेरी का मानना है कि किसी के पतला होने पर उसे ज्यादा खाने की सलाह देना भी उतना ही बुरा है, जितना किसी के ज्यादा वजन पर कमेंट करना. 

Advertisement
X
अनेरी वजानी
अनेरी वजानी

टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में धमाल मचा रही हैं. अनेरी रोहित शेट्टी के शो से पहले मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में भी दिखाई दे चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने शो में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने वाली अनेरी को उनके पतले होने की वजह से काफी ट्रोल किया जाता है.

Advertisement

अनेरी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

अनेरी ने अपनी एक्टिंग से तो हमेशा फैंस के दिल जीते ही हैं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी 12 शो में भी अनेरी मुश्किल स्टंट्स परफॉर्म करके फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. फिर भी कुछ लोग उनके टैलेंट पर फोकस करने के बजाए एक्ट्रेस को पतला होने की वजह से बॉडीशेम करते हैं. लेकिन अनेरी चुप नहीं बैठीं उन्होंने ईटाइम्स टीवी संग बातचीत में उन्हें बॉडी शेम करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

ट्रोल करने वालों को अनेरी अक्सर कहती हैं कि अंगूर खट्टे हैं और उन्हें खुद को देखना चाहिए. अनेरी ने कहा कि हर किसी की बॉडी अलग होती है. अनेरी का मानना है कि किसी के पतला होने पर उसे ज्यादा खाने की सलाह देना भी उतना ही बुरा है, जितना किसी के वजन या खाने पर कमेंट करना. 

Advertisement

क्यों खुद को खुशकिस्मत मानती हैं अनेरी?

अनेरी ने कहा कि इतनी अच्छी बॉडी पाकर वो खुशकिस्मत महसूस करती हैं. अनेरी ने बताया कि अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें वजन कम करने के लिए जिम में घंटों पसीना नहीं बहाना पड़ता. इसके अलावा अगर वो वजन बढ़ाना भी चाहें तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. हेटर्स को जवाब देते हुए अनेरी ने कहा- पतला होना और अनफिट होना दो अलग चीजे हैं. मैं स्लिम हूं, लेकिन मैं अनफिट नहीं हूं. 

हम तो अनेरी वजानी की बात से बिल्कुल सहमत हैं, इस बारे में आपकी क्या राय है?

 

Advertisement
Advertisement