scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: फैसल शेख संग कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं जन्नत जुबैर? सवाल पर ऐसे किया रिएक्ट

जन्नत जुबैर और फैसल शेख पहले से ही एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. कई बार जन्नत जुबैर और फैसल शेख का नाम भी एक दूसरे संग जुड़ चुका है. लेकिन दोनों ने अपने लिंकअप की खबरों पर खुद को हमेशा गुड फ्रेंड्स ही बताया है. 

Advertisement
X
फैसल शेख, जन्नत जुबैर
फैसल शेख, जन्नत जुबैर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KKK12 में दिखेगा जन्नत जुबैर का टशन
  • जन्नत ने फैसल संग अपने बॉन्ड पर क्या कहा?

टीवी का मोस्ट सक्सेसफुल शो खतरों के खिलाड़ी 2 जुलाई से टीवी पर दस्तक देने वाला है. रोहित शेट्टी के शो में इस बार टीवी की दुनिया के कई पॉपुलर स्टार शामिल हुए हैं. लेकिन इन सबमें शो के कंटेस्टेंट्स जन्नत जुबैर और फैसल शेख सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं और इसकी एक खास वजह है. आइए जानते हैं क्या...?

Advertisement

फैसल शेख संग कैसा है जन्नत जुबैर का बॉन्ड?

दरअसल, जन्नत जुबैर और फैसल शेख पहले से ही एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. कई बार जन्नत जुबैर और फैसल शेख का नाम भी एक दूसरे संग जुड़ चुका है. लेकिन दोनों ने अपने लिंकअप की खबरों पर खुद को हमेशा गुड फ्रेंड्स ही बताया है. 

'मोहब्बत के शहर' में हमसफर बनेंगे Payal Rohatgi-Sangram Singh, इस दिन लेंगे सात फेरे 

अब बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत के दौरान जन्नत से जब फैसल संग उनके बॉन्ड के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने फैसल संग अपने बॉन्ड पर बात करने से इनकार कर दिया, बल्कि जन्नत ने खतरों के खिलाड़ी 12 के बाकी कंटेस्टेंट्स संग अपनी दोस्ती पर बात की. जन्नत ने कहा- मुझे लगता है कि हर कोई यहां एक दूसरे को अपलिफ्ट कर रहा है और दूसरों को मोटिवेट और चीयरअप कर रहा है. मेरा मानना है कि ये शो का बेस्ट पार्ट है. हां हम सभी लोग कंपीट कर रहे हैं, लेकिन साथ में एक दूसरे को चीयरअप भी कर रहे हैं. 

Advertisement

फैसल ने रिलेशनशिप की खबरों पर कही थी ये बात...

जन्नत जुबैर ने फैसल संग अपने बॉन्ड पर बात करने से इनकार कर दिया. लेकिन जन्नत से पहले फैसल भी एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप पर बात कर चुके हैं. बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में फैसल ने जन्नत संग अपनी डेटिंग की खबरों को गलत बताया था. उन्होंने कहा था- हम कई सालों से दोस्त हैं. हमने कई प्रोजेक्ट्स एक साथ किए हैं. लोगों को लगता है कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं है. ऑफस्क्रीन हम अच्छे दोस्त हैं और मैं सिंगल हूं. 

Ufff! बिकिनी में Alaya F का किलर अंदाज, पूल किनारे यूं दिए पोज, फैंस बोले- आंखें तेरी कितनी हसीं....

 

खतरों के खिलाड़ी 12 की बात करें, तो ये शो आप कलर्स चैनल पर 2 जुलाई से हर शनिवार और रविवार देख सकेंगे. खतरों के खिलाड़ी 12 में जन्नत जुबैर और और फैसल शेख के अलावा बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक, प्रतीक  सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया समेत टीवी के कई स्टार्स मुश्किल स्टंट करते हुए नजर आएंगे. लेकिन शो में जन्नत और फैसल को देखने के लिए फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement