Khatron ke Khiladi 12: टीवी का सबसे बड़ा शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कई जाने-माने सेलेब्स रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलकर मुश्किल स्टंट्स कर रहे हैं. स्टंट्स करने के दौरान कई बार सेलेब्स को चोट भी लग जाती है. कुछ ऐसा ही हाल शो की शुरुआत में ही कनिका मान का भी हुआ है.
कनिका मान को लगी चोट
टीवी एक्ट्रेस कनिका मान खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा हैं. टास्क परफॉर्म करने के दौरान कनिका को काफी ज्यादा चोट आई हैं. सोशल मीडिया पर कनिका की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके पैरों और हाथों पर काफी ज्यादा जख्म देखें जा सकते हैं.
एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा क्या कह दिया कि छिड़ गया विवाद
जब फ्लॉप करियर को बचाने के लिए बॉलीवुड ने लिया साउथ का सहारा, शाहरुख को हिट करेगा ये फॉर्मूला?
कनिका के लिए फैंस हुए चिंतित
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कनिका के पैर और हाथ बुरी तरह से छिल गए हैं. लेकिन इतनी चोट लगने के बाद भी कनिका स्वीट स्माइल के साथ पोज दे रही हैं. कनिका मान को लगी चोट देखकर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और उन्हें ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं.
इस दिन टीवी पर दस्तक देगा शो
खतरों के खिलाड़ी 12 शो 2 जुलाई से शुरू होने वाला है. आप इस शो को कलर्स चैनल पर 2 जुलाई से हर शनिवार और रविवार देख सकेंगे. खतरों के खिलाड़ी 12 में कनिका मान के साथ बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया समेत टीवी के कई स्टार्स दिखेंगे.
कनिका की फोटो देखकर हम यही कहेंगे कि अगर आपमें कुछ करने की हिम्मत और हौंसला हो, तो कोई भी मुश्किल आपको नहीं रोक सकती है.
Get Well Soon Kanika Mann!