scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट के दौरान कंटेस्टेंट्स को लगे करंट के जोरदार झटके, रो पड़ीं एक्ट्रेस

शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी ने अपना स्टंट तो बखूबी शुरू किया लेकिन तारों के बीच आकर दोनों फंस गईं. गीला बदन होने की वजह से दोनों को तेज करंट के झटके लगे और दोनों एक्ट्रेसेज रोने लगीं. 

Advertisement
X
KKK12
KKK12

Khatron Ke Khiladi 12 Updates: खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 दर्शकों के बीच काफी हिट हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को नए गेम से इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने एक बोर्ड दिखाया जिसमें दो सेक्शन थे, जहां एक बोर्ड पर रोहित शेट्टी का नाम लिखा था और दूसरे पर खिलाड़ी लिखा था. ये गेम रोहित शेट्टी वर्सेज खिलाड़ियों का था. 

Advertisement

करंट वाला स्टंट कर बेहाल एक्ट्रेस

रोहित ने समझाया कि खिलाड़ियों को होस्ट के दिए टार्गेट को पूरा करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि जो कंटेस्टेंट ये टार्गेट पूरा करेगा उसे रोहित के स्टार्स दिए जाएंगे, जिसके पास जितने ज्यादा स्टार्स होंगे वो एलिमिनेशन से दूर रहेगा. जो टार्गेट को पूरा करने में फेल होगा उसे गेम से बाहर कर दिया जाएगा. रोहित इस गेम को शुरू करते हुए स्टंट्स बताते हैं, जिसके तीसरे स्टंट में शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी को परफॉर्म करना होता है. 

रोहित ने बताया कि कंटेस्टेंट को एक चाबी पाने के लिए एक पिंजरे में हाइना को पार करना होगा. चाबी मिलने के बाद उन्हें पानी से भरे जाल में रेंगना होगा, जहां कुछ और चाबियां नेट से जुड़ी हुई थीं, जिसमें इलेक्ट्रिक करंट दिया हुआ था. शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी ने अपना स्टंट तो बखूबी शुरू किया लेकिन तारों के बीच आकर दोनों फंस गईं. गीला बदन होने की वजह से दोनों को तेज करंट के झटके लगे और एक्ट्रेस रोने लगीं. 

Advertisement

हालांकि तय समय पर शिवांगी जोशी ने तो अपना स्टंट पूरा कर लिया लेकिन अनेरी वहीं अटक गईं. अनेरी बेहिसाब रोए जा रही थीं, और उन्होंने स्टंट को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद रोहित शेट्टी को उन्हें समझाने आना पड़ा. कुछ देर बाद अनेरी आगे तो बढ़ीं लेकिन तब तक टाइम खत्म हो चुका था. शिवांगी और अनेरी के बाद कनिका कपूर इस स्टंट को करने आगे आईं. इस एपिसोड में चलती कार पर कंटेस्टेंट्स को बिठा कर लॉक बॉक्स खोलने और साथ ही 4 मिनट के अंदर सवालों के जवाब देने के भी स्टंट शामिल किए गए थे.  

 

Advertisement
Advertisement