scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12 Runner UP: खतरों के खिलाड़ी जीतने से चूके मिस्टर फैजू, शानदार रहा सफर

सोशल मीडिया सेलेब्रिटी के तौर पर जाने वाले फैसल शेख अब खतरों से खेलने के एक्सपर्ट भी कहलाएंगे. लोगों का दिल जीतने से लेकर फेसल ने इसमें भी महारथ हासिल कर ली है. भले ही वो शो को जीत ना पाए हो, लेकिन टॉप टू की पोजिशन हासिल कर खुद को साबित जरूर कर दिखाया है.

Advertisement
X
फैजल शेख
फैजल शेख

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. इतने दिनों से टीआरपी की लिस्ट में हाई रेटिंग के साथ राज कर रहे स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी शो के विनर का ऐलान हो गया है. कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने जीत हासिल की है. टॉप 2 में रहे सोशल मीडिया सेलेब्रिटी मिस्टर फैजू यानी फैसल शेख का इस दौरान शानदार सफर रहा. फाइनल में फैसल का मुकाबला तुषार कालिया, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर से था.  

Advertisement

फैसल बने फर्स्ट रनरअप
सोशल मीडिया सेलेब्रिटी के तौर पर जाने वाले फैसल शेख अब खतरों से खेलने के एक्सपर्ट भी कहलाएंगे. लोगों का दिल जीतने से लेकर फेसल ने इसमें भी महारथ हासिल कर ली है. भले ही वो शो को जीत ना पाए हो, लेकिन टॉप टू की पोजिशन हासिल कर खुद को साबित जरूर कर दिखाया है. वो सोशल मीडिया के तो उस्ताद हैं ही, पर साथ ही स्टंट निभाने में भी एक्सपर्ट हो गए हैं. हर टास्क के दौरान फैसल का एक अलग ही साइड देखने को मिला. वो बेहद गंभीरता और संजीदगी से हर टास्क को निभाते नजर आए. पूरे शो के दौरान फैसल एक स्ट्रॉन्ग कम्पेटीटर के तौर पर उभर कर सामने आए. पूरे शो में फैसल कभी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ते दिखाई नहीं दिए. उन्होंने हमेशा हर किसी को हिम्मत ही दी. फैसल हर एपिसोड के साथ लोगों के चहेते बनकर उभरे.     

Advertisement

कौन हैं फैसल शेख
मिस्टर फैजू के नाम से फेमस फैसल शेख की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले फैसल का सफर कभी आसान नहीं रहा है. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत ये मुकाम हासिल किया, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. फैजल मुंबई के रहने वाले हैं, उनका जन्म 5 अगस्त को हुआ था. फैसल को शुरू से ही डांस और एक्टिंग का शौक था. इसलिए उन्होंने उस वक्त के पॉपुलर प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अकाउंट बना कर वीडियो डालना शुरू किया. इसके बाद इंस्टाग्राम पर भी रील्स बनाने लगे. इसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में धुआंधार इजाफा हुआ. 

फैसल शेख आज की डेट में इतने पॉपुलर हैं कि बड़े-बड़े स्टार्स उनके साथ रील वीडियो बनाते हैं. पॉपुलर होने के बाद फैसल को एक्टिंग का भी मौका मिला. वो 2021 में वेब शो बैंग बैं, तू मेरा मिसरा है और फिर हंसेगे में नजर आ चुके हैं. फैसल खतरों के खिलाड़ी के बाद झलक दिखला जा में भी अपने डांस का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement