scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12 Finale: टीवी की बहू का डेयरडेविल अंदाज, 'आग' से खेलते हुए किया स्टंट, हैरान रह गईं पूजा हेगड़े

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाले हैं. वीडियो में टीवी की संस्कारी बहू और खतरों के खिलाड़ी 12 की डेयरडेविल कंटेस्टेंट सृति झा ने फिनाले एपिसोड में अपने दबंग अंदाज से स्टेज पर आग लगा दी है. 

Advertisement
X
सृति झा और पूजा हेगड़े
सृति झा और पूजा हेगड़े

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: इंतजार खत्म होने वाला है. टीवी का सुपरहिट शो खतरों के खिलाड़ी 12 का आज ग्रैंड फिनाले है. कई महीनों तक टीवी पर राज करने के बाद रोहित शेट्टी के शो को आज अपना विनर मिल जाएगा. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.

Advertisement

सृति झा ने किया जबरदस्त स्टंट

विनर की अनाउंसमेंट से पहले ग्रैंड फिनाले एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाले हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में टीवी की संस्कारी बहू और खतरों के खिलाड़ी 12 की डेयरडेविल कंटेस्टेंट सृति झा ने फिनाले एपिसोड में अपने दबंग अंदाज से स्टेज पर आग लगा दी है. 

ग्रैंड फिनाले के प्रोमो वीडियो में सृति झा Dragon Staff के शानदार स्किल्स दिखा रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सृति झा के हाथ में एक बड़ी सी रोड है, जिसके दोनों साइड पर फायर है. सृति झा रोड को अपनी बॉडी पर रोल करते हुए जबरदस्त तरीके से स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सृति झा का स्टंट देख हैरान हुए सेलेब्स

Advertisement

सृति झा का टैलेंट देखकर सभी कंटेस्टेंट्स समेत शो में आए गेस्ट भी हैरान रह जाते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी सृति झा का स्टंट और टैलेंट देखकर शॉक्ड नजर आ रही हैं. हैरानी से एक्ट्रेस का मुंह खुला का खुला रह जाता है. पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह अपनी फिल्म सर्कस के प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं.  

खतरों के खिलाड़ी 12 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. टॉप 5 में तुषार कालिया, रुबीना दिलैक, फैसल शेख, मोहित मलिक और जन्नत जुबैर ने जगह बनाई है.वहीं, कनिका मान शनिवार के एपिसोड में फिनाले की रेस से बाहर हो गईं. अब टॉप 5 में से किसी एक के सिर खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर का खिताब सजेगा.

वहीं, ऐसी खबरें वायरल हैं कि खतरों के खिलाड़ी 12 शो कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने जीत लिया है. वैसे आज रात को आपको पता ही चल जाएगा कि इस साल रोहित शेट्टी के शो का विजेता कौन बना है. आप तैयार हैं ना खतरों के खिलाड़ी 12 के ग्रैंड फिनाले के लिए?

 

Advertisement
Advertisement